रीवा। जिले के संजयगांधी अस्पताल में गुरुवार को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार एक शख्स की मौत हो गई. नईगढ़ी थाना क्षेत्र के रामपुर चौकी पुलिस ने कुछ दिन पहले शराब तस्करी के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस जब इन तस्करों को अरेस्ट करने के बाद पुलिस चौकी ले जा रही थी उस वक्त एक आरोपी ने आधे रास्ते में ही गाड़ी से छलांग लगा दी थी और वह बुरी तरह घायल हो गया था. पुलिस ने शराब तस्कर को तत्काल रीवा के संजयगांधी अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है.
- 5 पुलिसकर्मी निलंबित
अस्पताल में हुई शराब तस्कर के संदेही की मौत के बाद पुलिस अधीक्षक रीवा ने 5 पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया है. अस्पताल में शराब तस्कर की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया और घटना की मजिस्ट्रियल जांच की मांग की है. परिजनों के मुताबिक, शराब तस्करी के आरोप में पकड़ा गया युवक राजेश अपने दोस्त के साथ पीलिया की दवा लेने गया था, जबकि राजेश के साथ पकड़े गए दूसरे आरोपी ने पहले बताया था वह दोनों साथ में शराब पी रहे थे और उन्होंने लीटर शराब अपने साथ रख ली थी. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया था. शराब तस्करी के आरोपी की मौत के बाद प्रशासन ने उसके परिवार को दस हजार रुपए की सहायता की है. राजेश की मौत के बाद उनके 5 बच्चे अनाथ हो गए हैं.