रीवा। जिले में शुक्रवार शाम 6 बजे के बाद लॉकडाउन लागू हो गया. ऐसे में पुलिस टीम ने बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों को खाली कराने की कार्रवाई शुरू कर दी. इसके बाद भी शराब कारोबार पर रोक लगाने में प्रशासनिक अमला असफल साबित हुआ. शराब कारोबारी धड़ल्ले के साथ अपने कारोबार में मशगूल हैं. लॉकडाउन के बाद से ब्लैक में महंगे दामों पर शराब बेचने का धंधा भी शुरू हो गया है.
60 घंटे के लिए रीवा में लॉकडाउन
कोरोना संक्रमण से निजात पाने के लिए शासन-प्रशासन लगातार कोशिशें कर रहे हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दमोह को छोड़कर सभी जिलों में 2 दिन का लॉकडाउन लगा दिया है, ताकि संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके. रीवा में शुक्रवार को पुलिस प्रशासन ने लोगों की दुकानें बंद कराई. साथ ही राहगीरों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए समझाया.
ब्लैक में शराब की बिक्री
दरअसल, एक ओर जहां पुलिस प्रशासन के द्वारा दुकानों को बंद कराया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर लॉकडाउन में शराब का कारोबार तेजी से साथ फल फूल रहा है. ऐसे में अब दुकान के शटर के नीचे से ब्लैक में शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है.
लाश पर लाश: गिनती खत्म नहीं होती, अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं
ब्लैक में बिक रही शराब को लेकर कवरेज
दरअसल, लॉकडाउन के दौरान ब्लैक में बिक रही शराब को लेकर कवरेज की गई. जिसमें सामने आया की शराब दुकान संचालक के द्वारा शराब दुकान के बाहर एक प्राइवेट आदमी को खड़ा कर दिया गया, जो राहगीरों से शराब के दामों को तय करके, उन्हें ब्लैक में शराब देता है. कवरेज के दौरान हमने देखा कि शराब दुकान संचालक के द्वारा शराब के अलग-अलग ब्रांड के अलग-अलग दाम तय किए गए हैं.