ETV Bharat / state

कांग्रेस की कविता पांडे ने महापौर को बताया रबर स्टैंप, कहा- ठगा महसूस कर रही जनता - महापौर ममता गुप्ता

कांग्रेस की महिला प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष कविता पांडे ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर ममता गुप्ता को रबर स्टैंप बताया है.

कविता पांडे महापौर पर साधा निशाना
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 11:48 PM IST

रीवा। कांग्रेस महिला कार्यकारिणी की प्रदेश अध्यक्ष कविता पांडे ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर रीवा महापौर ममता गुप्ता के कार्यकाल पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि ममता गुप्ता को जिस उम्मीद के साथ शहर की जनता ने अपना महापौर चुना था, वह उम्मीद पर बिल्कुल ही खरी नहीं उतरी हैं और आम जनमानस अब खुद को ठगा महसूस कर रहा है.

कविता पांडेय ने कहा कि ममता गुप्ता को जनता ने महापौर चुना है, लेकिन वे महज रबर स्टैंप बनकर रह गई हैं. पूरे 5 वर्ष के कार्यकाल में शहर का हर मोहल्ला विकास के लिए तरस गया है. वहीं वोट देने के बाद शहरवासी अपने महापौर के दर्शन तक को मोहताज हैं. आज शहर के हर वार्ड की हालत बद से बदतर हो गई है.

कचरा संग्रह के नाम पर आम जनता ₹30 प्रतिमाह दे रही है, पर कचरा ढोने वाली गाड़ियां अंदर गलियों में नहीं जाती है, अब प्रश्न ये उठता है कि आखिर जब भी नगर निगम से निरंतर वेतन ले रही हैं और सभी सुविधाएं प्राप्त कर रही हैं तो वह इतने लंबे समय तक नगर निगम कार्यालय क्यों नहीं गईं. उनके इस अवधि में हस्ताक्षर नहीं किए जाने से शहर के तमाम विकास योजनाएं एकदम ठप पड़ी हैं और फाइलों में कैद होकर रह गई हैं.

रीवा। कांग्रेस महिला कार्यकारिणी की प्रदेश अध्यक्ष कविता पांडे ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर रीवा महापौर ममता गुप्ता के कार्यकाल पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि ममता गुप्ता को जिस उम्मीद के साथ शहर की जनता ने अपना महापौर चुना था, वह उम्मीद पर बिल्कुल ही खरी नहीं उतरी हैं और आम जनमानस अब खुद को ठगा महसूस कर रहा है.

कविता पांडेय ने कहा कि ममता गुप्ता को जनता ने महापौर चुना है, लेकिन वे महज रबर स्टैंप बनकर रह गई हैं. पूरे 5 वर्ष के कार्यकाल में शहर का हर मोहल्ला विकास के लिए तरस गया है. वहीं वोट देने के बाद शहरवासी अपने महापौर के दर्शन तक को मोहताज हैं. आज शहर के हर वार्ड की हालत बद से बदतर हो गई है.

कचरा संग्रह के नाम पर आम जनता ₹30 प्रतिमाह दे रही है, पर कचरा ढोने वाली गाड़ियां अंदर गलियों में नहीं जाती है, अब प्रश्न ये उठता है कि आखिर जब भी नगर निगम से निरंतर वेतन ले रही हैं और सभी सुविधाएं प्राप्त कर रही हैं तो वह इतने लंबे समय तक नगर निगम कार्यालय क्यों नहीं गईं. उनके इस अवधि में हस्ताक्षर नहीं किए जाने से शहर के तमाम विकास योजनाएं एकदम ठप पड़ी हैं और फाइलों में कैद होकर रह गई हैं.

Intro:प्रदेश महिला कार्यकारिणी अध्यक्ष कविता पांडे ने आज प्रेस वार्ता कर रीवा महापौर ममता गुप्ता के कार्यकाल पर सवाल खड़े किए हैं उन्होंने कहा है कि ममता गुप्ता को जिन उम्मीद के साथ शहर की जनता ने अपना महापौर चुना था वह उम्मीद पर बिल्कुल ही खरी नहीं उतरी हैं और आम जनमानस अब खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है...


Body:मध्य प्रदेश महिला कार्यकारिणी अध्यक्ष कविता पांडे ने महापौर ममता गुप्ता पर तीखे वार करते हुए कहा कि ममता गुप्ता को जनता ने महापौर पद पर चुना है लेकिन वह महज एक रबड़ स्टांप ही बनकर रह गई है पूरे 5 वर्ष के कार्यकाल में शहर का हर मोहल्ला विकास के लिए तरस गया है वही वोट देने के बाद शहर वासी अपने महापौर के दर्शन तक को मोहताज हो गए उन्होंने कहा कि आज शहर के हर वार्ड की हालत बद से बदतर हो गई है सर के कबाड़ हो गई हैं नालियां बजा रही हैं कचरा संग्रह के नाम पर आम जनता ₹30 प्रतिमा दे रही है लेकिन कचरा ढोने वाली गाड़ियां अंदर गलियों में नहीं जाती


विगत 5 वर्षों में शहर का सारा विकास ठप हो गया है महापौर की निष्क्रियता का आलम यह है कि बीते तकरीबन दो माह से वह एकदम गायब हैं और कल रविवार को सीधे वे एनसीसी ग्राउंड के स्टेज पर नजर आए आज दो माह के बाद वे महज कुछ समय के लिए नगर निगम कार्यालय नहीं फिर भी वहां से वापस चली गई घर के विकास कार्यों में उनकी जरा भी रुचि नहीं है 2 महीने तक वह जाने कहां रहे जबकि भाजपा के लोग यह कहते रहे कि महापौर का इलाज बाहर हो रहा है जब महापौर इलाज करवा कर सीधे स्टेज पर जा सकती है तो अपने दफ्तर क्यों नहीं जा सकती जहां सेवा है प्रतिमा मोटी तनख्वाह और अन्य सुविधा बदस्तूर प्राप्त कर रही हैं...



उन्होंने कहा कि प्रश्न यह उठता है कि आखिर जब भी नगर निगम से निरंतर वेतन ले रही हैं और सभी सुविधाएं प्राप्त कर रही है तो वह इतने लंबे समय तक नगर निगम कार्यालय क्यों नहीं गए वही उनके द्वारा इस अवधि में हस्ताक्षर न किए जाने से शहर के तमाम विकास योजनाएं एकदम ठप पड़ी है और फाइलों में कैद होकर रह गई हैं इसलिए मैं यह बात कहना चाहती हूं कि महापौर ममता गुप्ता खुलकर सामने आए और जिस जनता मैं उन्हें महापौर बनाया था उस जनता को बताएं कि वह विगत दो माह तक नगर निगम कार्यालय क्यों नहीं गई और आखिर कब वे शहर के विकास कार्य के बारे में ध्यान देंगी...


byte- कविता पांडे,
कार्यवाहक अध्यक्ष मध्य प्रदेश.


Conclusion:.....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.