रीवा। संभागीय योजना सांख्यकी विभाग के संयुक्त संचालक आरके झारिया को डेढ़ लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई लोकायुक्त पुलिस रीवा ने की है. यह कार्रवाई फरियादी संतोष द्विवेदी की शिकायत के बाद की गई है.
शिकायतकर्ता संतोष द्विवेदी से विधायक निधि की 71 लाख रुपए की राशि के भुगतान के लिए, संयुक्त संचालक आरके झारिया ने डेढ़ लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी. 30 टेंकर के 44 लाख 72 हजार और यात्री प्रतीक्षालय के 26 लाख के भुगतान के लिए रिश्वत की मांग की जा रही थी.
फरियादी संतोष द्विवेदी ने मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस रीवा में की थी, जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरके झारिया को रिश्वत लेते पकड़ा है.