रीवा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए जेल में बंद कैदियों को परोल पर रिहा करने के बाद अब जेल प्रशासन ने उनकी छुट्टी की अवधि बढ़ाने का फैसला किया है, जिसका लाभ छुट्टी पर चल रहे कैदियों को मिलेगा. कोरोना संक्रमण से कैदियों को बचाने के लिए जेल प्रशासन ने छुट्टी बढ़ाने का फैसला लिया है, ताकि जेल के अंदर कैदियों की संख्या कम रहे, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा भी कम रहेगा.
29 मार्च को महामारी के खतरे को ध्यान में रखते हुए जेल में बंद कैदियों की संख्या को कम करने के लिहाज से उन्हें 60 दिन के परोल पर रिहा करने का आदेश जारी किया गया था, जिसके बाद केन्द्रीय जेल रीवा में बंद करीब 175 कैदियों को 60 दिन के परोल पर रिहा किया गया था, 30 अप्रैल से 4 मई के बीच करीब सभी कैदियों को रिहा कर दिया गया था. अब कैदियों की छुट्टी 60 दिन से बढ़ाकर 120 दिन कर दी गई है.
प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है, जेल के बाहर परोल पर गए कैदियों के संक्रमित होने की आशंका है, जिससे जेल में बंद दूसरे कैदियों को कोरोना हो सकता है. इसको ध्यान में रखते हुए उनकी परोल की अवधि बढ़ा दी गई है, जिससे वे अपने घरों में ही सुरक्षित रहें और जेल के अंदर मौजूद बंदियों को भी किसी तरह का खतरा न रहे.