भोपाल। विधानसभा में गृह क्षेत्र चुरहट से अप्रत्याशित हार और फिर सीधी लोकसभा चुनाव में करीब ढाई लाख मतों से हारे पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि 2018 के विधानसभा चुनाव और हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर ईवीएम में हेरफेर हुई है.
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का कहना है कि विधानसभा चुनाव में विंध्य इलाके में सबसे ज्यादा कांग्रेस की सीटें आनी थी. हम भी 22 सीटों की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि हम 12 से 6 पर आ गए. उन्होंने ईवीएम को लेकर कहा है कि पूरे विश्व में ईवीएम पर भरोसा नहीं है. लेकिन ऐसा क्या कारण है कि हमारे देश में विरोध के बावजूद भी ईवीएम से ही चुनाव कराए जा रहे हैं.
यह है पूरा मामला
अजय सिंह का कहना है कि यदि ईवीएम में शिकायत आती है तो चुनाव आयोग को व्हीव्हीपैट की गिनती कराने में दिक्कत क्या है. 2018 के विधानसभा चुनाव में रीवा संभाग से सबसे ज्यादा सीटें कांग्रेस की आनी थी. अजय सिंह का आरोप है कि उस समय ईवीएम में हेरफेर हुई, जहां 20 से 22 सीटें आनी थीं वहां हम 12 से घटकर 6 पर आ गए. लोकसभा के चुनाव में मैं मान सकता हूं कि नरेंद्र मोदी की हवा रही होगी लेकिन यह मानने को तैयार नहीं हूं कि मैं ढाई लाख से ज्यादा वोटों से हार सकता हूं. उन्होंने कहा कि यह हो सकता है कि आप चुनाव हार गये, इसलिए ऐसा कह रहे हैं. लेकिन मैं 2013 से कह रहा हूं. ईवीएम को लेकर में सिर्फ बीजेपी की बात नहीं कर रहा हूं, कोई भी प्रभावित कर सकता है क्या कारण है कि पूरे विश्व में ईवीएम पर भरोसा नहीं है. तो हमारे यहां के चुनाव हो रहे हैं.