रीवा। शहर के ठाकुर रणमत सिंह कॉलेज में हो कार्यों की जांच के लिए सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यों की जांच कमेटी बनाई गई है, जो कॉलेज में चल रहे कार्यों की जांच करेगी. शहर के एक कांग्रेस पार्षद ने TRS कॉलेज के पूर्व प्राचार्य रामलला शुक्ला पर कॉलेज के कार्यों में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है. मामले कई दिनों से जांच की मांग चल रही थी.
कांग्रेस के पार्षद विनोद शुक्ला ने आरोप लगाया था कि परिसर में कराए गए निर्माण कार्यों में नियमों की अनदेखी करते हुए कार्य किए गए हैं. इसी तरह कॉलेज में कर्मचारियों की नियुक्ति, कॉलेज की सामग्री जैसे कई कामों में भ्रष्टाचार किया गया है. पार्षद ने इन सभी कामों के लिए पूर्व प्रचार्य रामलला शुक्ला को जिम्मेदारा ठहराया है. कांग्रेष पार्षद का कहना है कि उसने इस मामले में 2016 में तत्कालीन बीजेपी सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री और सीएम से भी मामले की शिकायत की थी. लेकिन रामलला शुक्ला के राजनीतिक रसूख के चलते कार्रवाई नहीं हुई थी.
कॉलेज में हुए कार्यों की जांच के लिए बनाई गई कमेटी के जांच प्रभारी ने कहा कॉलेज में अनियमितताएं हुई हैं या नहीं इसकी जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले के लिए जांच बड़े पैमाने पर किए जाने की जरुरत है. इसलिए हमे और अधिकारियों की टीम की जरुरत पड़ेगी. अभी भी रीवा के ठाकुर रणमत सिंह कॉलेज में स्थायी प्रचार्य नहीं हैं. माना जाता है कि रामलला शुक्ला के राजनीतिक रसूख के चलते यहां स्थायी प्रचार्य की नियुक्ती नहीं हो पाती है.