रीवा। जिले के रतहरा स्थित शिव शक्ति कंस्ट्रक्शन की दुकान पर आज जीएसटी विभाग ने छापामार कार्रवाई की है. कंपनी से तकरीबन 35 लाख रुपए तक की रिकवरी व फर्जी बिल जारी करने को लेकर कार्रवाई की जा रही है. वहीं विभाग की टीम पहुंचने के साथ ही कंस्ट्रक्शन कंपनी का मालिक फरार हो गया है.
शिव शक्ति हार्डवेयर एवं कंस्ट्रक्शन कंपनी जिसने बीते माह शिवशक्ति ऑनलाइन दुकान के नाम से अपना खुद का रजिस्ट्रेशन कराया उस कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम से बीते लंबे समय से फर्जी बिल जारी किए जा रहे थे और पंचायतों में फर्जी तरीके से सामानों का वितरण किया जा रहा था. जिसकी शिकायत जीएसटी विभाग को लगी और जीएसटी विभाग की टीम ने आज शिव शक्ति कंस्ट्रक्शन के नाम से संचालित फर्म पर छापामार कार्रवाई की है.
दरअसल शिकायत के बाद आज जीएसटी विभाग की रीवा-सतना की 20 सदस्य टीम ने छापामार कार्रवाई की है जिसमें फर्म मालिक से तकरीबन 35 लाख रुपए की रिकवरी के दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं, वहीं इनके द्वारा जारी की गई फर्जी बिलों की भी जांच की जा रही है.
बताया जा रहा है कि नागेंद्र सिंह के द्वारा इस फर्म के नाम से लंबे समय से फर्जी बिल जारी किया जा रहे थे. वहीं बीते दिनों एक पंचायत में सैनिटाइजर देने के नाम पर भी इसी फर्म के द्वारा फर्जी बिल जारी किया गया था जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल भी हुआ था.