रीवा। शहर के पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस वार्ता का आयोजन कर एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा ने शहर में पिछले दिनों हुई लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया. उन्होंने बताया कि इस गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी की तलाश की जा रही है. इस दौरान थाना सिविल लाइन के थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा भी मौजूद रहे.
बता दें कि पुलिस महानिरीक्षक चंचल शेखर, पुलिस उपनिरीक्षक अविनाश शर्मा और पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने शहर में लूट और चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह को जल्द से जल्द से ढूंढ निकालने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद ASP शिव कुमार वर्मा और SP सिविल सिंह बघेल के निर्देशन में शहर के थाना प्रभारियों ने कार्रवाई करते हुए शहर में हुई लगातार लूट और चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.
जानकारी के मुताबिक गिरोह के सदस्यों को पकड़कर कड़ी पूछताछ की गई, जिसमें सिविल लाइन थाना क्षेत्र में 4 लूट और मोबाइल चोरी का सामान बरामद किया गया. साथ ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उन्हें रिमांड पर लिया है.