ETV Bharat / state

रीवा: कंटेनमेंट एरिया में बेवजह घूमना पड़ा महंगा, चार पर FIR के निर्देश - लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर

रीवा जिले की कंटेनमेंट क्षेत्रों में आज कलेक्टर इलैयाराजा टी ने भ्रमण किया. इस दौरान कंटेनमेंट एरिया में बेवजह घूम रहे लोगों को कलेक्टर ने घर में रहने की चेतावनी दी. वहीं 4 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश दिए गए.

collector office rewa
कलेक्टर कार्यालय, रीवा
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 7:33 PM IST

रीवा। कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक ओर जहां शासन और प्रशासन लगातार मुस्तैद है, वहीं दूसरी ओर आम जनता की तरफ से लगातार लापरवाहियां देखने को मिल रही हैं. अब भी लोग कोरोना के खतरे को भांप नहीं सके हैं. संक्रमण से उन्हें कोई डर नहीं रह गया है, जिसके तहत लोग बेवजह घूमते हुए दिखाई देते हैं.

जिले में बढ़ते संक्रमण के चलते कई क्षेत्रों को कंटेनमेंट घोषित किया गया है. ऐसे में कंटेनमेंट क्षेत्रों में लोग बेवजह अपने घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर घूमते हुए दिखाई देते हैं. कलेक्टर इलैया राजा टी ने रविवार को कंटेनमेंट क्षेत्रों का दौरा किया, इस दौरान उन्होंने देखा कि बहुत से लोग घरों के बाहर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. कलेक्टर ने ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

कई लोगों को समझाइश देते हुए कलेक्टर ने घर में रहने की चेतावनी दी है कि लॉकडाउन के दिशा निर्देशों का पालन करें और कंटेनमेंट क्षेत्रों में घरों से बाहर ना निकलें. इसके अलावा कलेक्टर ने कंटेनमेंट क्षेत्र में दौरा करते हुए चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी दिए हैं. इसके साथ कलेक्टर ने कहा है कि कोविड 19 को लेकर शासन द्वारा जो निर्देश जारी दिए गए हैं, उसका सख्ती के साथ पालन कराए जाए.

रीवा। कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक ओर जहां शासन और प्रशासन लगातार मुस्तैद है, वहीं दूसरी ओर आम जनता की तरफ से लगातार लापरवाहियां देखने को मिल रही हैं. अब भी लोग कोरोना के खतरे को भांप नहीं सके हैं. संक्रमण से उन्हें कोई डर नहीं रह गया है, जिसके तहत लोग बेवजह घूमते हुए दिखाई देते हैं.

जिले में बढ़ते संक्रमण के चलते कई क्षेत्रों को कंटेनमेंट घोषित किया गया है. ऐसे में कंटेनमेंट क्षेत्रों में लोग बेवजह अपने घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर घूमते हुए दिखाई देते हैं. कलेक्टर इलैया राजा टी ने रविवार को कंटेनमेंट क्षेत्रों का दौरा किया, इस दौरान उन्होंने देखा कि बहुत से लोग घरों के बाहर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. कलेक्टर ने ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

कई लोगों को समझाइश देते हुए कलेक्टर ने घर में रहने की चेतावनी दी है कि लॉकडाउन के दिशा निर्देशों का पालन करें और कंटेनमेंट क्षेत्रों में घरों से बाहर ना निकलें. इसके अलावा कलेक्टर ने कंटेनमेंट क्षेत्र में दौरा करते हुए चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी दिए हैं. इसके साथ कलेक्टर ने कहा है कि कोविड 19 को लेकर शासन द्वारा जो निर्देश जारी दिए गए हैं, उसका सख्ती के साथ पालन कराए जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.