ETV Bharat / state

सनकी बेटे ने लाइसेंसी गन से मां-बाप को मारी गोली, एक साल पहले छोड़ी थी सेना की नौकरी - son shot his parents in rewa

घरेलू कलह कब काल बन जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता, इसी कलह में एक साल पहले सेना की नौकरी छोड़ चुके बेटे ने अपने ही माता-पिता को गोली मार दी, जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए हैं, इसके बाद ससुराल वालों को गोली मारने की धमकी देकर वहां से निकला, लेकिन उसके पहले ही उसके ससुराल वालों को सूचना देने की वजह से बड़ी घटना टल गई. आरोपी का पिता भी रिटायर्ड फौजी है, उसने ही उसकी नौकरी लगवाई थी. अब मां-बाप अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है और बेटा पुलिस की नजरों से लुकाछिपी का खेल खेल रहा है.

son shot his parents in rewa
रीवा में बेटे ने मां बाप को मारी गोली
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 8:48 AM IST

रीवा। लौर थाना क्षेत्र के पिडरिया सेंगर गांव में एक सनकी बेटे ने अपने ही माता-पिता पर लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर दी. गोली लगने से दोनों बुरी तरह घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों की गंभीर हालत देखते हुए संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के बाद से आरोपी बेटा फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने एक साल पहले ही सेना की नौकरी छोड़ी थी, उसी दौरान उसने बंदूक का लाइसेंस लिया था.

युवक को रास्ते में रोक यौन संबंध बनाने की जिद पर अड़ी अजनबी युवती! फिर हुआ खूनी खेल

कलयुगी बेटे ने मां-बाप को मारी गोली

पिडरिया सेंगर गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब 55 वर्षीय अम्बिका प्रसाद पाण्डेय से उनका बेटा अभिषेक पाण्डेय किसी बात को लेकर विवाद कर रहा था, दोनों के बीच काफी देर तक चली बहस के बाद बेटे ने लाइसेंसी बंदूक निकाली और अपने पिता पर फायरिंग कर दी, इस दौरान गोली के छर्रे पिता के अलावा पास ही खड़ी उसकी 50 वर्षीय मां शीला पाण्डेय को भी लग गए, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

son shot his parents in rewa
लौर पुलिस थाना

घायल दंपत्ति को ले जाया गया अस्पताल

गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़कर घटना स्थल पहुंच गए और लोग जब घर के अंदर दाखिल हुए तो खून से लथपथ दंपति फर्श पर पड़े मिले, इस दौरान भी बेटा गाली-गलौच कर रहा था. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया. परिजनों ने तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी. मौके पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मऊगंज ले जाया गया. दोनों की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

son shot his parents in rewa
बेटे की फायरिंग से घायल मां

आरोपी ने एक साल पहले छोड़ी थी नौकरी

बताया जा रहा है कि आरोपी अभिषेक पाण्डेय ने एक वर्ष पहले ही सेना की नौकरी छोड़ी थी और नौकरी के दौरान उसे बंदूक का लाइसेंस मिला था. आरोपी अपने परिवार के साथ रीवा में रहता है और अक्सर गांव जाकर घरेलू बात को लेकर अपने माता-पिता से विवाद करता था. उसी विवाद ने आज बड़ा रूप धारण कर लिया, जिसमें आरोपी पुत्र ने अपने ही माता-पिता पर लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

पूर्व फौजी पिता ने ही लगवाई थी नौकरी

घायल अम्बिका प्रसाद पण्डेय ने बताया कि वह भी आर्मी के रिटायर्ड जवान हैं, कुछ वर्ष पूर्व उन्होंने ही अपने बेटे अभिषेक की सेना में नौकरी लगवाई थी, लेकिन एक वर्ष पहले ही उसने नौकरी छोड़ दी. वह अक्सर अपने बेटे से वापस नौकरी में जाने के लिए कहा करते थे, लेकिन घरेलू विवाद के कारण आए दिन वह उनसे लड़ाई करता था. सेना मैं नौकरी के दौरान उसने लाइसेंसी बंदूक ली थी, जिससे आज उसने फायरिंग कर उन्हें और उनकी पत्नी को घायल कर दिया. घटना के बाद वह ससुराल पक्ष के लोगों को मारने की बात कहकर वहां से भाग गया, लेकिन उसके वहां से जाते ही ससुराल पक्ष के लोगों को सूचना दे दी गई.

खतरे से बाहर हैं घायल दंपति

संजय गांधी अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर अलख प्रकाश ने बताया कि लौर थाना क्षेत्र में एक पुत्र ने अपने माता और पिता पर बंदूक से फायरिंग की है, जिससे वहः गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दोनों के पैरों में गोली से निकले छर्रे लगे हैं, डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है और अब वह स्वस्थ हैं.

रीवा। लौर थाना क्षेत्र के पिडरिया सेंगर गांव में एक सनकी बेटे ने अपने ही माता-पिता पर लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर दी. गोली लगने से दोनों बुरी तरह घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों की गंभीर हालत देखते हुए संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के बाद से आरोपी बेटा फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने एक साल पहले ही सेना की नौकरी छोड़ी थी, उसी दौरान उसने बंदूक का लाइसेंस लिया था.

युवक को रास्ते में रोक यौन संबंध बनाने की जिद पर अड़ी अजनबी युवती! फिर हुआ खूनी खेल

कलयुगी बेटे ने मां-बाप को मारी गोली

पिडरिया सेंगर गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब 55 वर्षीय अम्बिका प्रसाद पाण्डेय से उनका बेटा अभिषेक पाण्डेय किसी बात को लेकर विवाद कर रहा था, दोनों के बीच काफी देर तक चली बहस के बाद बेटे ने लाइसेंसी बंदूक निकाली और अपने पिता पर फायरिंग कर दी, इस दौरान गोली के छर्रे पिता के अलावा पास ही खड़ी उसकी 50 वर्षीय मां शीला पाण्डेय को भी लग गए, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

son shot his parents in rewa
लौर पुलिस थाना

घायल दंपत्ति को ले जाया गया अस्पताल

गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़कर घटना स्थल पहुंच गए और लोग जब घर के अंदर दाखिल हुए तो खून से लथपथ दंपति फर्श पर पड़े मिले, इस दौरान भी बेटा गाली-गलौच कर रहा था. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया. परिजनों ने तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी. मौके पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मऊगंज ले जाया गया. दोनों की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

son shot his parents in rewa
बेटे की फायरिंग से घायल मां

आरोपी ने एक साल पहले छोड़ी थी नौकरी

बताया जा रहा है कि आरोपी अभिषेक पाण्डेय ने एक वर्ष पहले ही सेना की नौकरी छोड़ी थी और नौकरी के दौरान उसे बंदूक का लाइसेंस मिला था. आरोपी अपने परिवार के साथ रीवा में रहता है और अक्सर गांव जाकर घरेलू बात को लेकर अपने माता-पिता से विवाद करता था. उसी विवाद ने आज बड़ा रूप धारण कर लिया, जिसमें आरोपी पुत्र ने अपने ही माता-पिता पर लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

पूर्व फौजी पिता ने ही लगवाई थी नौकरी

घायल अम्बिका प्रसाद पण्डेय ने बताया कि वह भी आर्मी के रिटायर्ड जवान हैं, कुछ वर्ष पूर्व उन्होंने ही अपने बेटे अभिषेक की सेना में नौकरी लगवाई थी, लेकिन एक वर्ष पहले ही उसने नौकरी छोड़ दी. वह अक्सर अपने बेटे से वापस नौकरी में जाने के लिए कहा करते थे, लेकिन घरेलू विवाद के कारण आए दिन वह उनसे लड़ाई करता था. सेना मैं नौकरी के दौरान उसने लाइसेंसी बंदूक ली थी, जिससे आज उसने फायरिंग कर उन्हें और उनकी पत्नी को घायल कर दिया. घटना के बाद वह ससुराल पक्ष के लोगों को मारने की बात कहकर वहां से भाग गया, लेकिन उसके वहां से जाते ही ससुराल पक्ष के लोगों को सूचना दे दी गई.

खतरे से बाहर हैं घायल दंपति

संजय गांधी अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर अलख प्रकाश ने बताया कि लौर थाना क्षेत्र में एक पुत्र ने अपने माता और पिता पर बंदूक से फायरिंग की है, जिससे वहः गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दोनों के पैरों में गोली से निकले छर्रे लगे हैं, डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है और अब वह स्वस्थ हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.