रीवा। मंत्री हर्ष यादव एशिया के सबसे बड़े सोलर प्लांट का निरीक्षण करने रीवा पहुंचे. हर्ष यादव ने कहा कि कांग्रेस सरकार का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया कराना होगा. शिवराज सिंह के बिजली बिल को लेकर दिये गए बयान पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पहले वह अपने मकान का 15 साल से बकाया सवा लाख रुपए के बिल का भुगतान करें उसके बाद आरोप लगाए.
हर्ष यादव ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान मीडिया में छाए रहने के लिए अनर्गल आरोप लगाते हैं. जबकि भजन कीर्तन करना यह सब उनकी आदत बन चुकी है. अब उनकी नो वर्ष के लिए प्रदेश से विदाई हो चुकी है, अब वह जाकर हिमालय पर्वत पर तपस्या करें और भजन गाएं.
मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि रीवा का यह सोलर प्लांट जिले ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के लिए बहुत बड़ी सौगात थी. उनकी सरकार इस प्लांट पर सबसे पहले स्थानीय युवाओं रोजगार के अवसर प्रदान करना करेगी. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार जल्द से जल्द नीमच और मंदसौर में करीब पंद्रह सौ मेगा वाट सोलर बिजली प्लांट की शुरुआत करने जा रही है. जिसके बाद वहां से मिलने वाली ऊर्जा को सबसे पहले मध्य प्रदेश के कार्यों में लगाया जाएगा. तीन से चार वर्षों के बाद सोलर एनर्जी के मामले में मध्य प्रदेश देश में अव्वल होगा.