रीवा। देशभर में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जहां लोगों के द्वारा लगातार एहतियात बरती जा रही. है वहीं त्योहारों को भी सूक्ष्म रूप देने की कोशिश की जा रही है. लॉकडाउन में रमजान के पाक महीने पर आप लोगों ने एहतियात बरतते हुए अपने अपने घरों में ही नमाज अदा की . जिसके बाद आज ईद के मुबारक मौके पर भी कम से कम लोग ईदगाह और मस्जिद में जाकर नमाज अदा किए.
ईदगाह में नमाज अदा करने के लिए केवल 5 लोग गए और मस्जिद के मुख्य द्वार पर लॉकडाउन का पोस्टर लगा दिया गया. जिससे लोगों की भीड़ इकट्ठा ना हो सके. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा सके. इस दौरान लोगों ने दुआ की कि हमारा देश जल्द ही कोरोना की जंग को जीत जाए.
लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी गई. पहले जहां रीवा ईदगाह में जहां हजारों की तादाद में रोजेदार नमाज पढ़ने आया करते थे. लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते शासन के निर्देशों का पालन करते हुए मस्जिदों में सिर्फ 5 लोगों की उपस्थिति में ईद की नमाज अदा की गई.