रीवा। संजय गांधी अस्पताल में बीते दिनों डॉक्टरों की लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हो गई थी, जिसकी जांच करा कर उचित कार्रवाई करने की मांग करते हुए आज उसके परिजनों ने जिला कलेक्टर से शिकायत की है.
पीड़ित विजय सोनी कि बेटी जो 6 महीने कि थी जिसकी बीते दिनों रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी, परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया था.
बच्ची के परिजनों ने आरोपी डॉक्टरों पर कार्रवाई करने की मांग की है, वह रीवा कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई है साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल के नर्स डॉक्टरों पर कार्रवाई होनी चाहिए जिससे भविष्य में किसी की बेटी या बेटा इलाज की कमी और डॉक्टरों की लापरवाही का शिकार ना हो सके.