रीवा। मध्यप्रदेश नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह 2 दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे, जहां उन्होंने (Dr. Govind Singh) मीडिया से बात करते हुए भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर पलटवार किया है. गोविंद सिंह ने प्रज्ञा की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि, "वह तो लोगों की हत्या में विश्वास रखती हैं. मैं उन्हें चुनौती देता हूं, उन्हें मेरे खिलाफ जो करना हो कर लें, कुछ अनर्गल करने पर मैं भी कोर्ट का दरवाजा खटखटा लूंगा". इससे पहले गुरुवार को भोपाल में पंडितो के क्रिकेट मैच के समापन कार्यक्रम में शामिल हुई साध्वी प्रज्ञा (Sadhvi Pragya Thakur) ने नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि 'गोविंद सिंह सुधर जाए वरना वह कहीं के नही रहेंगे.'
सीडी पर मचा है बवाल: मध्यप्रदेश में इन दिनों सीडी को लेकर सियासत गरमाई हुई है तथा अब इस सीडी की सियासत (MP CD Politics) में भोपाल संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने एंट्री की है. अपनी बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में रहने वाली भोपाल सांसद ने नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को ही आड़े हाथों ले लिया और उन्हे सुधर जाने की हिदायत तक दे दी. भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि, "लाहर के गोविंद सिंह जी भी है और लाहर की मैं भी हूं. मेरे पिताजी बड़े है, यह लोग कब आए मुझे मालूम है. तब से लेकर अब तक कि मैंने उनकी कुंडली निकाल दी तो वह कांग्रेस में ही नहीं, कहीं के भी रहने लायक नहीं बचेंगे. इसलिए गोविंद सिंह जी सावधान हो जाये. जल्द ही उनके कारनामों का खुलासा करूंगी."
नेता प्रतिपक्ष का पलटवार: साध्वी के इस बयान के बाद अब राजनीति गरमाई हुई है. 2 दिवसिय प्रवास पर रीवा आए नेता प्रतिपक्ष ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर पलटवार किया है. साध्वी प्रज्ञा के इन बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भी उन्हें चुनौती दे डाली है और कहा है कि जो लोग हत्या पर विश्वास करते हों, उनके लिए वह क्या कहें. इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े किए हैं.