रीवा। संभाग के सभी थानों के द्वारा जब्त किए गए गांजे को नष्ट किया गया. ये कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन चंचल शेखर के अलावा संभाग के सभी आला अधिकारियों की निगरानी में सतना के रामपुर इलाके में स्थित मनकहरी सीमेंट फैक्ट्री में किया गया.
विनष्टीकरण की कार्रवाई के लिए कुल 12 क्विंटल 66 किलो 86 ग्राम गांजा रामपुर स्थित मनकहरी सीमेंट की फैक्ट्री में लाया गया, जहां भट्ठी में जलाकर नष्ट किया गया. नष्ट किए गए गांजे की कीमत कीमत लगभग एक करोड़ रुपए बताई जा रही है. पर्यावरण सुरक्षा के मद्देनजर गांजे को खुली जगह पर जलाने पर प्रतिबंध है. ऐसे में पुलिस अवैध गाजे को समय- समय पर सीमेंट की भट्ठी में नष्ट करने की कार्रवाई करती है.