रीवा। बैतूल जिला न्यायालय के एडीजे महेंद्र कुमार त्रिपाठी और उनके बड़े बेटे अभिनवराज की मौत के मामले में बैतूल पुलिस रीवा पहुंची. यहां पुलिस ने शक के आधार पर एक महिला को गिरफ्तार किया और उसे बैतूल लेकर गई है. महिला का नाम संध्या सिंह बताया जा रहा है.
एडीजे और उनके बेटे की मौते के इस पूरे मामले को लेकर जब रीवा एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 20 जुलाई को एडीजे महेंद्र कुमार त्रिपाठी और उनके बड़े बेटे की फूड पॉइजनिंग से मौत हो गई थी. संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए जब बैतूल पुलिस ने महिला से फोन पर संपर्क करना चाहा तो महिला का फोन बंद मिला और इसके बाद बैतूल पुलिस रीवा पहुंच गई. देर रात रीवा पहुंची बैतूल पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर उसे अपने साथ ले गई. फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर रीवा पुलिस मीडिया को ज्यादा कुछ बताने तैयार नहीं है.
बता दें, जिला न्यायालय के एडीजे महेंद्र कुमार त्रिपाठी और उनके बड़े बेटे अभिनवराज की मौत के मामले में नया मोड़ आया है. दरअसल अब पुलिस ने आशंका जताई है कि, इन लोगों की मौत जहर से हुई है, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस ने मामले में करीब पांच संदिग्धों से पूछताछ की है.