ETV Bharat / state

दो दिनों से लापता महिला की जलप्रपात में मिली लाश - रीवा जल प्रपात में मिली लाश

एमपी के रीवा में बहुती जल प्रपात से महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. वहीं महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है.

rewa police station
थाना नई गढ़ी
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 11:35 PM IST

रीवा। जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुती जलप्रपात में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की लाश मिली है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने पानी में रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला लिया है. बताया जा रहा है कि महिला दो दिनों से घर से लापता थी. महिला की तलाश में उसके परिजनों द्वारा थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी. अब लाश मिलने के बाद हत्या की आशंका जाहिर करते हुए परिजनों ने ससुराल पक्ष पर आए दिन प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

परिजनों ने लगाया ससुरालियों पर आरोप.

बहुती जलप्रपात में मिला महिला का शव
हनुमाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमहा गांव की रहने वाली महिला का शव नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुति जलप्रपात से बरामद हुआ है. शव मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर शव को पानी से बाहर निकाला लिया. महिला के शव को नईगढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

मायके पक्ष के लोगों ने जताई हत्या की आशंका
बताया जा रहा है कि ससुराल पक्ष द्वारा महिला से दहेज की मांग करते हुए आये दिन प्रताड़ित किया जा रहा था. परेशान होकर वह ससुराल से दूर सीधी जिले में रहकर नौकरी करती थी. दो दिन पूर्व वह घर से लापता हो गई. जिसकी शिकायत परिजनों ने थाने में दर्ज कराई गई थी. रविवार को उसकी लाश बरामद हुई, जिसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. महिला के परिजनों ने महिला के पति को उसकी मौत का जिम्मेदार माना है. मामले पर जांच करते हुए पुलिस की टीम ने कार्रवाई की बात कही है.

16 घंटे चले रेस्क्यू के बाद नदी से निकाले गए दो शव, जांच में जुटी पुलिस

रेस्क्यू कर जलप्रपात से बाहर निकाला शव
पुलिस का कहना है कि स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें सूचना मिली थी कि जलप्रपात में महिला की लाश पड़ी हुई है जिसके बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम के द्वारा पानी में रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला गया है. वहीं परिजनों के आरोप के तहत अब जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आते हैं उन पर कार्यवाही की जाएगी.

रीवा। जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुती जलप्रपात में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की लाश मिली है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने पानी में रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला लिया है. बताया जा रहा है कि महिला दो दिनों से घर से लापता थी. महिला की तलाश में उसके परिजनों द्वारा थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी. अब लाश मिलने के बाद हत्या की आशंका जाहिर करते हुए परिजनों ने ससुराल पक्ष पर आए दिन प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

परिजनों ने लगाया ससुरालियों पर आरोप.

बहुती जलप्रपात में मिला महिला का शव
हनुमाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमहा गांव की रहने वाली महिला का शव नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुति जलप्रपात से बरामद हुआ है. शव मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर शव को पानी से बाहर निकाला लिया. महिला के शव को नईगढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

मायके पक्ष के लोगों ने जताई हत्या की आशंका
बताया जा रहा है कि ससुराल पक्ष द्वारा महिला से दहेज की मांग करते हुए आये दिन प्रताड़ित किया जा रहा था. परेशान होकर वह ससुराल से दूर सीधी जिले में रहकर नौकरी करती थी. दो दिन पूर्व वह घर से लापता हो गई. जिसकी शिकायत परिजनों ने थाने में दर्ज कराई गई थी. रविवार को उसकी लाश बरामद हुई, जिसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. महिला के परिजनों ने महिला के पति को उसकी मौत का जिम्मेदार माना है. मामले पर जांच करते हुए पुलिस की टीम ने कार्रवाई की बात कही है.

16 घंटे चले रेस्क्यू के बाद नदी से निकाले गए दो शव, जांच में जुटी पुलिस

रेस्क्यू कर जलप्रपात से बाहर निकाला शव
पुलिस का कहना है कि स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें सूचना मिली थी कि जलप्रपात में महिला की लाश पड़ी हुई है जिसके बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम के द्वारा पानी में रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला गया है. वहीं परिजनों के आरोप के तहत अब जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आते हैं उन पर कार्यवाही की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.