रीवा। जिले के सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ में आज एक सिलेंडर से लदा ट्रक पलट गया. जिसके बाद क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया और सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई. तब मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया.
रीवा के सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ में आज उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया जब प्रयागराज से रीवा आ रहा सिलेंडर से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, वहीं ट्रक पलटने से ट्रक में लदे सिलेंडर में अचानक आग लग गई. तब स्थानीय लोगों ने तुरंत ही घटना की सूचना पुलिस की टीम को दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घटना का मुआयना कर तुरंत ही दमकल की टीम को इसकी सूचना दी. जिसके बाद घटना तुरंत दमकल की टीम पहुंची और आग बुझाने में जुट गई.
इस दौरान भीषण आग लगने के कारण क्षेत्र में यातायात व्यवस्था भी बिगड़ी और घंटों तक जाम लगा रहा. तब पुलिस की टीम ने ट्रैफिक को डायवर्ट कर यातायात व्यवस्था को बनाया और काफी परिश्रम के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया.
बताया जा रहा है कि सिलेंडर से लदा ट्रक प्रयागराज से रीवा की ओर आ रहा था, तभी अचानक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया और अनियंत्रित होकर वह पलट गया. हालांकि घटना से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. वहीं ट्रक पलटने के साथ ही ट्रक का चालक भी ट्रक से कूद गया, जिसके कारण वह भी सुरक्षित रहा. पुलिस की टीम ने मामले पर जांच शुरू कर दी है.