रीवा। मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी अपने एक दिवसीय प्रवास दौरे पर रीवा पहुंचे, मंत्री के राज निवास में प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गुटबाजी भी देखने को मिली और मंत्री के सामने ही कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. जिसके बाद बीच-बचाव के लिए मंत्री जीतू पटवारी को आना पड़ा और बीच बचाव के वक्त ही जीतू पटवारी को भी कार्यकर्ताओं से धक्का-मुक्की करनी पड़ी. जिसके बाद मामला शांत हुआ.
रीवा जिले में कांग्रेस की गुटबाजी के चर्चे चल ही रहे थे, लेकिन मंत्री के स्वागत के लिए लगे पोस्टरों में जिलाध्यक्ष के फोटो नहीं लगने की वजह से गुटबाजी की तस्वीर साफ हो गई, जबकि महाविद्यालय प्रबंधन ने राजसभा सांसद राजमणि पटेल को न्योता ही नहीं दिया. जिसके बाद कलेक्टर ने फोन पर इस बात की सूचना दी. वहीं राज निवास से जीतू पटवारी ने जिला अध्यक्ष और सांसद राजमणि पटेल को अपनी कार में बैठाकर कार्यक्रम में ले गए थे, जहां शाम को प्रेस वार्ता के दौरान कार्यकर्ताओं की खेमेबाजी सामने आ गई.
जीतू पटवारी शाम साढ़े 3 बजे रीवा के सर्किट हाउस राज निवास में प्रेस वार्ता कर ही रहे थे कि अचानक कक्ष के अंदर घुसने को लेकर कार्यकर्ताओं में विवाद हो गया. जिसके बाद जीतू पटवारी उत्तेजित हो गए और कार्यकर्ताओं को जोरदार फटकार लगाने लगे. इसी बीच मामला बिगड़ता देख जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं को धक्के मारकर कक्ष से बाहर निकाल दिया.