रीवा। शहर के चोरहटा से रतहरा तक 15 किलोमीटर की मुख्य निर्माणाधीन सड़क को अब कांग्रेस पार्टी ने अपना चुनावी मुद्दा बना लिया है. शुक्रवार को इस सड़क में कांग्रेस ने हाईवोल्टेज ड्रामा कर दिया. कांग्रेसी नेताओ ने खुदी हुई सड़क को पाटने का काम किया. जिसको अब भाजपा विधायक ने इसे नौटंकी करार दिया है.
कांग्रेस ने मुख्य सड़क को बनाया चुनावी मुद्दा
निकाय चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया संपन्न होने के बाद दोनों ही राजनीतिक दलों ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. पार्षद और महापौर पद के लिए दोनों ही पार्टी की ओर से नेताओं ने जोर आजमाइश शुरू हो गई हैं. जिसके बाद शहर की मुख्य समस्या को अपना चुनावी मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है.
सड़क में गड्ढे पाटने का काम
अब शुक्रवार को अपना विरोध जाहिर करते हुए कांग्रेस नेताओं ने शहर की मुख्य सड़क में गड्ढे पाटने का काम किया है. दरअसल चोरहटा से रतहरा तक की 15 किलोमीटर की शहर की मुख्य सड़क पिछले 15 वर्षों से निर्माणाधीन है. वहीं कांग्रेस ने साल 2021 में होने वाले निकाय चुनाव में इसे अपना चुनावी मुद्दा भी बना लिया है. और अब जनहित के मुद्दों को भुनाने के प्रयास में जुट गई है. कांग्रेस शहर उपाध्यक्ष दीपक सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन करते हुए शहर की खुदी हुई सड़कों को पाटने का काम किया गया.
भाजपा ने बताया चुनावी स्टंट
हालांकि अब इसे भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी स्टंट करार देते हुए कांग्रेस का विधवा विलाप बताया. भाजपा विधायक के.पी. त्रिपाठी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही विकास विरोधी पार्टी रही है और 15 महीने की कांग्रेस सरकार ने शहर में गड्ढों को बढ़ाने का काम किया है.