ETV Bharat / state

रीवा में शराब दुकान खुलते ही लाठी लेकर पहुंची कांग्रेस नेत्री, कहा- CM के आदेश का कर रही पालन - liquor shops open in rewa lockdown

रीवा में बुधवार को शराब की दुकानें खुली. इसी बीच कांग्रेस नेत्री कविता पांडे लाठी लेकर सिरमौर चौराहे पर शराब दुकानों का विरोध करने पहुंची. कांग्रेस नेत्री कविता पांडे के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का आदेश था कि प्रदेश में जहां भी शराब दुकानें खुली दिखें, उसका विरोध करें.

congress-leader-oppose-liquor-shops-open
शराब दुाकन के विरोध में लाठी लेकर पहुंची कांग्रेस नेत्री
author img

By

Published : May 7, 2020, 11:37 AM IST

रीवा। शहर में बुधवार से शराब कारोबारियों ने शराब की दुकानें खोली, जिसके बाद लोगों ने लाइन में लगकर घंटों इंतजार कर शराब लेना शुरू कर दिया. वहीं शराब दुकान खुलने के विरोध में कांग्रेस नेत्री कविता पांडे लाठी लेकर शराब दुकान पहुंच गई और अपना विरोध जताया. इसके अलावा कांग्रेस नेत्री कविता पांडे का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता से कहा था कि अगर प्रदेश में शराब दुकानें खोली जाती हैं, तो महिलाएं लाठी लेकर उसका विरोध करें.

शराब दुाकन के विरोध में लाठी लेकर पहुंची कांग्रेस नेत्री

ये भी पढ़ें- तीन बच्चियों के साथ कुएं में कूदी में महिला, बच्चियों की मौत, महिला का इलाज जारी

प्रदेश सरकार ने 3 मई से प्रेदश में शराब दुकानों को खोलने के आदेश दे दिए थे. लेकिन एक्साइज ड्यूटी के कारण हो रहे विरोध के चलते शहर में शराब कारोबारियों ने दुकानों को नहीं खोलने की बात कही थी. इसके बाद रीवा शहर में बुधवार से शराब दुकानें खोली गई. इसी बीच महिला कांग्रेस की प्रेदश कार्यकारी अध्यक्ष किवता पांडे लाठी लेकर इन खुली शराब दुाकनों का विरोध करने पहुंच गई.

ये भी पढ़ें-गुजरात से मजदूरों को रीवा लाने वाली दो बसों को आईटीओ ने किया जब्त, ये है वजह

महिला कांग्रेस की प्रेदश कार्यकारी अध्यक्ष किवता पांडे ने कहा कि उनके पास मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का आदेश है कि प्रदेश की महिलाएं जहां कहीं भी शराब की खुली दुकानें देखें, वहां लाठी लेकर पहुंच जाएं और इसका विरोध करें. इसलिए उनकी बात मानते हुए मैं विरोध में उतरी हूं. बता दें, महिला कांग्रेस नेत्री कविता पांडे सिरमौर चौराहे स्थित शराब दुकान पहुंची और शराब दुकानों का विरोध किया.

रीवा। शहर में बुधवार से शराब कारोबारियों ने शराब की दुकानें खोली, जिसके बाद लोगों ने लाइन में लगकर घंटों इंतजार कर शराब लेना शुरू कर दिया. वहीं शराब दुकान खुलने के विरोध में कांग्रेस नेत्री कविता पांडे लाठी लेकर शराब दुकान पहुंच गई और अपना विरोध जताया. इसके अलावा कांग्रेस नेत्री कविता पांडे का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता से कहा था कि अगर प्रदेश में शराब दुकानें खोली जाती हैं, तो महिलाएं लाठी लेकर उसका विरोध करें.

शराब दुाकन के विरोध में लाठी लेकर पहुंची कांग्रेस नेत्री

ये भी पढ़ें- तीन बच्चियों के साथ कुएं में कूदी में महिला, बच्चियों की मौत, महिला का इलाज जारी

प्रदेश सरकार ने 3 मई से प्रेदश में शराब दुकानों को खोलने के आदेश दे दिए थे. लेकिन एक्साइज ड्यूटी के कारण हो रहे विरोध के चलते शहर में शराब कारोबारियों ने दुकानों को नहीं खोलने की बात कही थी. इसके बाद रीवा शहर में बुधवार से शराब दुकानें खोली गई. इसी बीच महिला कांग्रेस की प्रेदश कार्यकारी अध्यक्ष किवता पांडे लाठी लेकर इन खुली शराब दुाकनों का विरोध करने पहुंच गई.

ये भी पढ़ें-गुजरात से मजदूरों को रीवा लाने वाली दो बसों को आईटीओ ने किया जब्त, ये है वजह

महिला कांग्रेस की प्रेदश कार्यकारी अध्यक्ष किवता पांडे ने कहा कि उनके पास मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का आदेश है कि प्रदेश की महिलाएं जहां कहीं भी शराब की खुली दुकानें देखें, वहां लाठी लेकर पहुंच जाएं और इसका विरोध करें. इसलिए उनकी बात मानते हुए मैं विरोध में उतरी हूं. बता दें, महिला कांग्रेस नेत्री कविता पांडे सिरमौर चौराहे स्थित शराब दुकान पहुंची और शराब दुकानों का विरोध किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.