रीवा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे को देखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अब लगातार अधिकारियों से वन टू वन चर्चा शुरू कर दी है. जिसके मद्देनजर सीएम शिवराज मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों का भ्रमण कर रहे है. इसी तारतम्य में आज सूबे के मुखिया रीवा पहुंचे, जहां पर उन्होंने संभाग के आला अधिकारियों से कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे को रोकने के लिए चर्चा की. इस दौरान सीएम ने कहा कि संक्रमण की चैन को तोड़ना जरूरी है जिसके लिए लॉकडाउन ही एकमात्र उपाय है. वहीं सीएम ने ऑक्सीजन, वेंटिलेटर सहित अन्य कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया है.
5 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट वाले जिलों में नहीं खुलेगा कोरोना कर्फ्यू: सीएम
- संक्रमण की चेन तोड़ने का मात्र एक उपाय लॉकडाउन
बैठक में सीएम शिवराज ने ऑक्सीजन, वेंटिलेटर सहित अन्य कई विषयों पर अधिकारियों से चर्चा करते हुए उन्हें निर्देशित किया है, कि किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए. सीएम ने कहा कि लॉकडाउन अनिवार्य है. जिसका सख्ती से पालन कराया जाए. वहीं वैवाहिक कार्यक्रमों सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया जाए. कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के मद्देनजर सीएम शिवराज सिंह चौहान के ग्राम स्तर पर इसको रोकने की चर्चा की.