रीवा । जिले के सिरमौर विकासखंड में भ्रष्टाचार के आरोप में स्कूल के क्लर्क को 4 साल की सजा सुनाई गई है. इसके अलावा 2 हजार रुपए का अर्थदण्ड भी लगाया गया.
रीवा के विकासखंड सिरमौर में शासकीय प्राथमिक कन्या शाला बदराम में पदस्थ संविदा शिक्षक प्रिंस श्रीवास्तव ने अपने वेतन के 75,000 एरियर भुगतान के लिए संकुल केंद्र शासकीय हाई स्कूल बेलवा में पदस्थ आरोपी बाबू रामनरेश साकेत से मिला.
क्लर्क ने शिकायतकर्ता से कहा कि कुछ खर्चा-पानी की व्यवस्था करो तो तुम्हारे काम होगा. वरना ऐसे ही तुम चक्कर लगाते रहोगे. शिकायतकर्ता ने आरोपी को रिश्वत लेते ही पकड़वाने के लिए पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त से 5 फरवरी 2015 को शिकायत की.
लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत का सत्यापन कर 6 फरवरी 2015 को आरोपी क्लर्क को 1800 रुपए लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. इसके बाद विशेष न्यायालय लोकायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसे आज 4 साल की सजा और 2000 रुपए का अर्थदंड दिया गया. इसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया.