ETV Bharat / state

रीवा:प्रशासन का सुस्त रवैया शहरवासियों के लिए बना आफत, जगह-जगह लगा जाम - रीवा यातायात से लोग परेशान

रीवा में 13 किलोमीटर की मुख्य सड़क निर्माण का काम चल रहा है. जिसके चलते शहरवासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.निर्माणाधीन सड़क की वजह से हर समय जाम की स्थिति निर्मित रहती है.जबकि इस दौरान मौके पर कोई भी यातायात प्रशासन मौके पर नहीं मिलता है.

city-was-blocked-due-to-the-negligence-of-the-traffic-administration-in-rewa
शहर में जाम कि स्थिति
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 3:56 PM IST

रीवा। शहर के चोरहटा से रतहरा तक 13 किलोमीटर की मुख्य सड़क के निर्माण काम से आम जनता को अब समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. निर्माण एजेंसी की तो छोड़िए प्रशासन को भी इसकी कोई परवाह नहीं है. आम जनमानस हर रोज घंटों जाम में फंसा रहता है. निर्माणाधीन सड़क की वजह से हर समय जाम की स्थिति निर्मित रहती है और यातायात प्रशासन भी नदारद ही मिलता है. निर्माण कार्यों के अलावा भी सड़को में सजे फल सब्जी के ठेले व दुकानों के सामने सड़क में खड़े अव्यवस्थित वाहन भी यातायात को बाधित करने में अपनी अहम भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं.

शहर में जाम कि स्थिति

रीवा शहर में इन दिनों हर समय जाम की स्थिति निर्मित रहती है. जिससें आम जनमानस का जीवन अस्त व्यस्त दिखाई पड़ता है. मगर यातायात प्रशासन के साथ ही अन्य प्रशासन भी लोगों की समस्याओं को नजरअंदाज करते हुए अपने अलग ही चाल में मस्त है. दरअसल इन दिनों शहर के चोरहटा रतहरा तक की 13 किलोमीटर की मुख्य सड़क में निर्माण कार्य चल रहा है. जिसके तहत निर्माण एजेंसी द्वारा समूचे शहर की सड़कों को खोद दिया गया. जिसके बाद अब सड़क पर चलना लोगों के लिए यह समस्या का सबब बनता जा रहा है.

City jam
शहर में लगा जाम

निर्माण कार्य के चलते समूचे शहर में अब दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है. मगर इस जाम को खुलवाने के लिए यातायात का अमला भी नदारद ही दिखाई पड़ता. वहीं शहर में लग रहे जाम की स्थिति को लेकर जब पुलिस प्रशासन से बात की गई तो रीवा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने भी समस्याओं का हवाला देते हुए जल्द ठीक करने की बात कही है.

रीवा। शहर के चोरहटा से रतहरा तक 13 किलोमीटर की मुख्य सड़क के निर्माण काम से आम जनता को अब समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. निर्माण एजेंसी की तो छोड़िए प्रशासन को भी इसकी कोई परवाह नहीं है. आम जनमानस हर रोज घंटों जाम में फंसा रहता है. निर्माणाधीन सड़क की वजह से हर समय जाम की स्थिति निर्मित रहती है और यातायात प्रशासन भी नदारद ही मिलता है. निर्माण कार्यों के अलावा भी सड़को में सजे फल सब्जी के ठेले व दुकानों के सामने सड़क में खड़े अव्यवस्थित वाहन भी यातायात को बाधित करने में अपनी अहम भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं.

शहर में जाम कि स्थिति

रीवा शहर में इन दिनों हर समय जाम की स्थिति निर्मित रहती है. जिससें आम जनमानस का जीवन अस्त व्यस्त दिखाई पड़ता है. मगर यातायात प्रशासन के साथ ही अन्य प्रशासन भी लोगों की समस्याओं को नजरअंदाज करते हुए अपने अलग ही चाल में मस्त है. दरअसल इन दिनों शहर के चोरहटा रतहरा तक की 13 किलोमीटर की मुख्य सड़क में निर्माण कार्य चल रहा है. जिसके तहत निर्माण एजेंसी द्वारा समूचे शहर की सड़कों को खोद दिया गया. जिसके बाद अब सड़क पर चलना लोगों के लिए यह समस्या का सबब बनता जा रहा है.

City jam
शहर में लगा जाम

निर्माण कार्य के चलते समूचे शहर में अब दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है. मगर इस जाम को खुलवाने के लिए यातायात का अमला भी नदारद ही दिखाई पड़ता. वहीं शहर में लग रहे जाम की स्थिति को लेकर जब पुलिस प्रशासन से बात की गई तो रीवा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने भी समस्याओं का हवाला देते हुए जल्द ठीक करने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.