रीवा। मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में रीवा और शहडोल संभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में राजस्व प्रकरणों का निराकरण, फसलों की स्थिति, खाद्य उपलब्धया, खाद पदार्थों के मिलावटी के विरुद्ध कार्रवाई, मुख्यमंत्री कार्यालय प्रेषित संदर्भों का निराकरण,वन अधिकार पट्टों के वितरण सहित कई विभागों की समीक्षा की गई.
मुख्य सचिव ने बताया कि इस बैठक में 10 से 12 विभागों का रिव्यू किया गया है. खनिज, स्वास्थ्य, शिक्षा विभागों के साथ अन्य विभागों से एक जानकारी हासिल करने की कोशिश की गई कि रीवा और शहडोल संभाग के अधिकारी कर्मचारी कैसे काम कर रहे हैं. मुख्य सचिव ने कहा कि बैठक में अधिकारियों को सुधार के उद्देश्य देने थे दिये जा चुके है.
उन्होंने कहा कि जनता की समस्या को दूर करने के लिए कलेक्टर और कमीश्नर को अपने लेवल पर ही सॉल्व कर लेना चाहिए, हर बार भोपाल की तरफ देखने की जरुरत नहीं है.