रीवा। भोपाल के मिंटो हाल में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एक क्लिक के माध्यम से प्रदेश के मेधावी छात्रों के खाते में लैपटॉप के लिए 25-25 हजार रुपये डाले. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अलग-अलग जिलों के मेधावी छात्रों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात भी की. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 12वीं कक्षा में 486 अंक प्राप्त करने वाली छात्रा खुशी सिंह और कक्षा 12वीं के कला संकाय में 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सब को चौंकाने वाले कृष्ण कुमार केवट से संवाद किया, जिसमें उन्होंने छात्रों की हर संभव मदद करने और उनकी आगे की पढ़ाई कराने का आश्वासन भी दिया है.
कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने दोनों छात्रों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया. इस दौरान छात्रा खुशी सिंह ने शिवराज सिंह चौहान से संवाद करते हुए आईएएस बनने की इच्छा जाहिर की. जिस पर सीएम ने उसकी पढ़ाई के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.
वहीं दोनों हाथों से दिव्यांग कृष्ण कुमार ने भी आगे की पढ़ाई कर आईएएस बनने की बात कही और कृत्रिम हाथों को लगाए जाने की मांग की. जिस पर सीएम शिवराज सिंह ने संभागीय कमिश्नर राजेश जैन को कृष्ण कुमार का जयपुर में कृत्रिम हाथ लगाए जाने व बेहतर इलाज कराए जाने के निर्दश दिए हैं.
मेधावी छात्रा खुशी सिंह मऊगंज तहसील के छोटे से गांव चुनरी की रहने वाली है. हाल ही में घोषित हुए 12वीं के परीक्षा परिणामों में उसने 500 में से 486 अंक पाकर प्रदेश में रीवा का नाम गर्व से ऊंचा किया था.
वहीं मउगंज के हरजई मुडहान गांव के गरीब परिवार में जन्मे दिव्यांग कृष्ण कुमार ने दोनों हाथों से विकलांग होने के बाद भी पैरों से लिखकर 12वीं की परीक्षा में 82 प्रतिशत अंक लाकर सब को चकित कर दिया था. आज मुख्यमंत्री ने कृष्ण कुमार केवट के हौसलों की जमकर तारीफ की और उनके लिए हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया.