रीवा। शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र स्थित कराहिया नंबर 1 में दो बाइक सवार बदमाशो ने चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया है (Chain snatching in Rewa). घटना गुरुवार सुबह 7 बजे के आस पास की है. जब महिला अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रही तभी बाइक सवार दो बासमाशो ने पहले महिला से अस्पताल का पता पूछा फिर अचानक से महिला के गले में झपट्टा मारकर उसके गले से सोने की चैन खींच कर मौके से फरार हो गए. महिला का शोर शराबा सुनकर जब तक घर के अन्य सदस्य बहार निकल कर आए तब तक आरोपी भाग चुके थे. शिकायत मिलने के बाद पुलिस बदमाशों की तालाश में जुटी हुई है.
घर के बाहर झाड़ू लगा रही महिला चैन खीच कर भागे बदमाश: रीवा जिला इन दिनों अपराधों का गढ़ बन चुका है. यहां पर हत्या, चोरी, लूट, बलात्कार, और चैन स्नैचिंग जैसी घटनाएं अब आम हो चुकी हैं. पुलिस भी बढ़ते अपराधों को रोक पाने में नाकामयाब साबित होती दिखाई दे रही है. पहले तो बदमाश सूनसान सड़कों से जा रही महिलाओं के गले से चैन खींच कर भाग जाते थे लेकिन बदमाश अब महिलाओं के गले से चैन स्नैचिंग करने उनके घरों तक पहुंचने लगे हैं. मानो अपराधियों पर से पुलिस का खौफ एक दम से खत्म ही हो चुका हो. ताजा मामला सामने आया है रीवा शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र स्थित करहिया नंबर 1 से. यहां पर रहने वाली महिला निर्मला सिंह रोज की तरह सुबह तकरीबन 7 बजे अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी, इस दौरान बाइक में सवार हो कर आए दो अज्ञात बदमाशों ने पहले उनसे अस्पताल का पता पूछा और फिर उनके गले में झपट्टा मारकर सोने की चैन खींची और फरार हो गए. सोने की चैन एक तोले की थी जिसकी कीमत लगभग 60 हजार रुपए है.
सुबह 7 बजे की घटना: घटना के दौरान महिला ने शोर मचाया लेकिन घर के सभी सदस्य उस वक्त सो रहे थे. परिजन जब तक निकल कर घर के बाहर पहुंचे तबतक बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से भाग निकले. घटना के बाद परिजन थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया और उनकी तलाश शुरू कर दी.
चैन स्नैचरों की तलाश में जुटी पुलिस: मामले में एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि ''चोरहटा थाना क्षेत्र में एक महिला सुबह अपने घर के बाहर कुछ काम रही थी इस दौरान वहां पर दो बाइक सवार युवक पहुंचे और अस्पताल का पता पूछा. बातचीत के दौरान युवक उनके गले से सोने की चैन लेकर फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर चोरहटा थाना प्रभारी पहुंचे है जिनके द्वारा बदमाशों का हुलिया पता कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से उनका पता लगाया जाएगा''.