रीवा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते एक साथ पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है. ऐसे में बहुत से लोगों के सामने एक वक्त के भोजन की समस्या खड़ी हो गई है. इस संकट की घड़ी में भूखे लोगों तक भोजन पहुंचाने का काम रीवा शहर में संचालित किचन सेंटर ने किया, जो लॉकडाउन लगने के बाद से लगातार काम कर रहा है और लोगों के घर-घर पहुंच कर उन्हें भोजन उपलब्ध करा रहा है.
रीवा जोन के आईजी चंचल शेखर सेंट्रल किचन का निरीक्षण करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने देखा की किचन के अंदर किस तरह से हजारों लोगों के लिए भोजन तैयार करने के बाद, किस तरह से लोगों तक पहुंचाया जाता है. पिछले एक माह से भी ज्यादा समय से सेंट्रल किचन द्वारा 10 से 15 हजार लोगों के लिए प्रतिदिन भोजन तैयार किया जा रहा है और लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. सेंट्रल किचन में काम कर रहे कर्मचारियों में काफी उत्साह है. जिसकी वजह से वो इतनी बड़ी जिम्मेदारी को निभा रहे हैं. किचन में साफ-सफाई व्यवस्था अच्छी होने के कारण आईजी ने इसकी काफी प्रशंसा भी की है.