ETV Bharat / state

BJP युवा मोर्चा ने "नेटफ्लिक्स" का जलाया पुतला, "A suitable boy" को बताया धार्मिक भावना आहत करने वाला

author img

By

Published : Nov 24, 2020, 2:49 AM IST

Updated : Nov 25, 2020, 3:25 AM IST

रीवा में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन कर विरोध जताया. इस दौरान और "नेटफ्लिक्स" के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे गए. इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के नेताओं ने लव जिहाद को खत्म करने की मांग की.

The effigy of netflix
नेटफ्लिक्स का जलाया पुतला

रीवा। शिल्पी प्लाजा चौक में सोमवार को "A suitable boy" वेब सीरीज पर "FIR" दर्ज हुई है. जिसके बाद बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन कर विरोध जताया. इस दौरान और "नेटफ्लिक्स" के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे गए. इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के नेताओं ने लव जिहाद को खत्म करने की मांग की.

देश में लव जिहाद बड़े पैमाने पर चल रहा है- हिंदू महासभा

भाजपा युवा मोर्चा ने किया "नेटफ्लिक्स" का पुतला दहन

"ओटीटी" "PLATEFORM" पर विक्रम सेठ की लिखी किताब पर आधारित "A suitable boy" वेब सीरीज का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब विरोध स्वरूप भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रीवा के शिल्पी प्लाजा चौक में "नेटफ्लिक्स" का पुतला दहन किया. इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने 'लव जिहाद' को लेकर भी आक्रोश जताया.

दरअसल बीते दिनों भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री गौरव तिवारी ने रीवा एसपी राकेश सिंह को एक पत्र सौंपा गया था. जिसमें उन्होंने "नेटफ्लिक्स"के "A suitable boy" वेब सीरीज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. पत्र सौंपते हुए भाजपा युवा मोर्चा मंत्री ने "नेटफ्लिक्स"पर आरोप लगाते हुए कहा था कि "नेटफ्लिक्स" द्वारा हिंदुओं की भावना को आहत करने वाले दृश्य को मंदिर प्रांगण में फिल्माया गया है, जो कि निंदनीय है, वहीं मामले को लेकर गौरव तिवारी ने लव जिहाद का भी जिक्र किया था और उन्होंने कहा था कि "A suitable boy" वेब सिरीज में मुस्लिम नायक के साथ हिंदू नायिका का प्रेम दर्शाया गया है, जोकि लव जिहाद को बढ़ावा देता है.

महेश्वर मंदिर के घाट में फिल्माए गये थे 'आपत्तिजनक' दृश्य

बता दें कि इस वेब सीरीज दर्शाए गए किसिंग सीन मध्यप्रदेश के महेश्वर घाट मंदिर के हैं. जिसको लेकर लगातार सियासत हो रही है और मामले को लेकर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा भी कार्रवाई के निर्देश दे चुके हैें. जिसके बाद रीवा के सिविल लाइन थाने में "नेटफ्लिक्स" के मोनिका शेरगिल और अंबिका खुराना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है.

रीवा। शिल्पी प्लाजा चौक में सोमवार को "A suitable boy" वेब सीरीज पर "FIR" दर्ज हुई है. जिसके बाद बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन कर विरोध जताया. इस दौरान और "नेटफ्लिक्स" के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे गए. इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के नेताओं ने लव जिहाद को खत्म करने की मांग की.

देश में लव जिहाद बड़े पैमाने पर चल रहा है- हिंदू महासभा

भाजपा युवा मोर्चा ने किया "नेटफ्लिक्स" का पुतला दहन

"ओटीटी" "PLATEFORM" पर विक्रम सेठ की लिखी किताब पर आधारित "A suitable boy" वेब सीरीज का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब विरोध स्वरूप भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रीवा के शिल्पी प्लाजा चौक में "नेटफ्लिक्स" का पुतला दहन किया. इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने 'लव जिहाद' को लेकर भी आक्रोश जताया.

दरअसल बीते दिनों भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री गौरव तिवारी ने रीवा एसपी राकेश सिंह को एक पत्र सौंपा गया था. जिसमें उन्होंने "नेटफ्लिक्स"के "A suitable boy" वेब सीरीज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. पत्र सौंपते हुए भाजपा युवा मोर्चा मंत्री ने "नेटफ्लिक्स"पर आरोप लगाते हुए कहा था कि "नेटफ्लिक्स" द्वारा हिंदुओं की भावना को आहत करने वाले दृश्य को मंदिर प्रांगण में फिल्माया गया है, जो कि निंदनीय है, वहीं मामले को लेकर गौरव तिवारी ने लव जिहाद का भी जिक्र किया था और उन्होंने कहा था कि "A suitable boy" वेब सिरीज में मुस्लिम नायक के साथ हिंदू नायिका का प्रेम दर्शाया गया है, जोकि लव जिहाद को बढ़ावा देता है.

महेश्वर मंदिर के घाट में फिल्माए गये थे 'आपत्तिजनक' दृश्य

बता दें कि इस वेब सीरीज दर्शाए गए किसिंग सीन मध्यप्रदेश के महेश्वर घाट मंदिर के हैं. जिसको लेकर लगातार सियासत हो रही है और मामले को लेकर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा भी कार्रवाई के निर्देश दे चुके हैें. जिसके बाद रीवा के सिविल लाइन थाने में "नेटफ्लिक्स" के मोनिका शेरगिल और अंबिका खुराना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Nov 25, 2020, 3:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.