ETV Bharat / state

Rewa Nagar Nigam : नगर निगम के स्पीकर की कुर्सी पर BJP का कब्जा, महापौर ने लगाए खरीद-फरोख्त के आरोप - नए स्पीकर बोले शहर का विकास करेंगे

रीवा में नगर निगम अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. बीजेपी ने अपना स्पीकर बना लिया है. भाजपा की ओर से अध्यक्ष पद के लिए वेंकटेश पांडे को 45 में 26 वोट मिले. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी पार्षद नजमा बेगम को 19 वोट प्राप्त हुए. निर्वाचन के बाद कांग्रेस पार्टी से नवनिर्वाचित हुए महापौर अजय मिश्रा बाबा ने भाजपा पर पार्षदों के खरीद -फरोख्त का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना होगा. (BJP occupied chair of municipal speaker Rewa) (Rewa mayor allegations of horse trading)

BJP occupied chair of municipal speaker Rewa
रीवा नगर निगम के स्पीकर की कुर्सी पर भाजपा
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 4:53 PM IST

रीवा। नगर निगम चुनाव में स्पीकर के पद पर भाजपा ने बाजी मार ली है. निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में रीवा नगर निगम के स्पीकर पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई. इसमें भारतीय जनता पार्टी के वेंकटेश पांडे को जीत हासिल हुई है. नगर निगम स्पीकर पद के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा वेंकटेश पांडे को प्रत्याशी बनाया गया था वहीं कांग्रेस पार्टी ने नजमा बेगम पर अपना दांव खेला.

रीवा नगर निगम के स्पीकर की कुर्सी पर भाजपा

11 निर्दलीय प्रत्याशियों में से सात भाजपा में शामिल : बता दें कि रीवा नगर निगम के 45 वार्डों में से 18 वार्डों में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने पार्षद का चुनाव जीता था. वहीं 16 वार्डों में कांग्रेस का कब्जा था. 11 निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी चुनाव में जीत हासिल की थी. इसके बाद 11 निर्दलीय प्रत्याशियों में से सात ने भाजपा की सदस्यता ले ली. इससे 45 में से 25 मत भाजपा के तय हो गए थे. इसके अलावा अन्य 20 मत कांग्रेस के पास थे परंतु वोटिंग प्रक्रिया शुरू होने के बाद एक प्रत्याशी का वोट रिजेक्ट हो गया. वहीं कांग्रेस के एक प्रत्याशी ने भाजपा के स्पीकर प्रत्याशी के पक्ष पर क्रॉस वोट कर दिया. इससे भाजपा प्रत्याशी वेंकटेश पांडे को 26 वोट प्राप्त हुए.

महापौर ने लगाया भाजपा पर खरीद-फरोख्त का आरोप : नगर निगम स्पीकर पद में भाजपा की जीत के बाद कांग्रेस पार्टी के महापौर प्रत्याशी अजय मिश्र बाबा ने भाजपा पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि सात निर्दलीय पार्षदों को खरीद कर भाजपा ने अपने कब्जे में ले लिया. वहीं कांग्रेस के एक अन्य पार्षद द्वारा किया गया क्रास वोटिंग भी उन्हें ही प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों ने पार्षदों को धनबल के साथ प्रशासनिक दबाव में बसों में भरकर बाहर ले जाया गया. रविवार रात्रि में वापस लाकर उन्हें होटल समदारिया में ठहराया और आज निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उन्हें कैदियों की भांति कलेक्ट्रेट कार्यालय लाकर छोड़ दिया गया.

महापौर ने कहा - रीवा में चल रही तनाशाही : महापौर ने कहा कि भाजपा नेताओं की करतूत रीवा की जनता को दिख रही है. इन्होंने क्रास वोटिंग कराकर एक वोट भी चुराया है. आज के निर्वाचन में कांग्रेस को 19 और भाजपा को 26 मत प्राप्त हुए. इससे यह साबित होता है कि लोकतंत्र अब नहीं रहा और अब यहां तनाशाही चल रही है. इन्होंने इसी प्रकार से कई राज्यों से सरकार गिरा कर अपनी सरकार बनाने में कामयाबी हासिल की है. महापौर ने कहा कि परिषद में जनहित के मुद्दे ही आएंगे. अगर इनके द्वारा सहयोग नहीं किया जाएगा तो जनता इन्हे जवाब देगी.

Rewa Mayor Targeted BJP: महापौर ने ली 19 पार्षदों के साथ ली शपथ, कहा- सरकारी वाहन का नहीं करूंगा उपयोग, रीवा को बनाऊंगा महानगर

नए स्पीकर बोले- शहर का विकास करेंगे : नगर निगम के स्पीकर वेंकटेश पांडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शहर के विकास के लिए जो भी प्रस्ताव आएंगे, उसके लिए पक्ष -विपक्ष व सहयोगी दल के लोगों का साथ लेकर शहर का विकास किया जाएगा. वहीं खरीद-फरोख्त और क्रॉस वोटिंग के आरोपों को लेकर नगर निगम स्पीकर ने कहा कि हम तो रामलला के दर्शन के लिए ओरछा गए थे. (BJP occupied chair of municipal speaker Rewa) (Rewa mayor allegations of horse trading)

रीवा। नगर निगम चुनाव में स्पीकर के पद पर भाजपा ने बाजी मार ली है. निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में रीवा नगर निगम के स्पीकर पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई. इसमें भारतीय जनता पार्टी के वेंकटेश पांडे को जीत हासिल हुई है. नगर निगम स्पीकर पद के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा वेंकटेश पांडे को प्रत्याशी बनाया गया था वहीं कांग्रेस पार्टी ने नजमा बेगम पर अपना दांव खेला.

रीवा नगर निगम के स्पीकर की कुर्सी पर भाजपा

11 निर्दलीय प्रत्याशियों में से सात भाजपा में शामिल : बता दें कि रीवा नगर निगम के 45 वार्डों में से 18 वार्डों में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने पार्षद का चुनाव जीता था. वहीं 16 वार्डों में कांग्रेस का कब्जा था. 11 निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी चुनाव में जीत हासिल की थी. इसके बाद 11 निर्दलीय प्रत्याशियों में से सात ने भाजपा की सदस्यता ले ली. इससे 45 में से 25 मत भाजपा के तय हो गए थे. इसके अलावा अन्य 20 मत कांग्रेस के पास थे परंतु वोटिंग प्रक्रिया शुरू होने के बाद एक प्रत्याशी का वोट रिजेक्ट हो गया. वहीं कांग्रेस के एक प्रत्याशी ने भाजपा के स्पीकर प्रत्याशी के पक्ष पर क्रॉस वोट कर दिया. इससे भाजपा प्रत्याशी वेंकटेश पांडे को 26 वोट प्राप्त हुए.

महापौर ने लगाया भाजपा पर खरीद-फरोख्त का आरोप : नगर निगम स्पीकर पद में भाजपा की जीत के बाद कांग्रेस पार्टी के महापौर प्रत्याशी अजय मिश्र बाबा ने भाजपा पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि सात निर्दलीय पार्षदों को खरीद कर भाजपा ने अपने कब्जे में ले लिया. वहीं कांग्रेस के एक अन्य पार्षद द्वारा किया गया क्रास वोटिंग भी उन्हें ही प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों ने पार्षदों को धनबल के साथ प्रशासनिक दबाव में बसों में भरकर बाहर ले जाया गया. रविवार रात्रि में वापस लाकर उन्हें होटल समदारिया में ठहराया और आज निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उन्हें कैदियों की भांति कलेक्ट्रेट कार्यालय लाकर छोड़ दिया गया.

महापौर ने कहा - रीवा में चल रही तनाशाही : महापौर ने कहा कि भाजपा नेताओं की करतूत रीवा की जनता को दिख रही है. इन्होंने क्रास वोटिंग कराकर एक वोट भी चुराया है. आज के निर्वाचन में कांग्रेस को 19 और भाजपा को 26 मत प्राप्त हुए. इससे यह साबित होता है कि लोकतंत्र अब नहीं रहा और अब यहां तनाशाही चल रही है. इन्होंने इसी प्रकार से कई राज्यों से सरकार गिरा कर अपनी सरकार बनाने में कामयाबी हासिल की है. महापौर ने कहा कि परिषद में जनहित के मुद्दे ही आएंगे. अगर इनके द्वारा सहयोग नहीं किया जाएगा तो जनता इन्हे जवाब देगी.

Rewa Mayor Targeted BJP: महापौर ने ली 19 पार्षदों के साथ ली शपथ, कहा- सरकारी वाहन का नहीं करूंगा उपयोग, रीवा को बनाऊंगा महानगर

नए स्पीकर बोले- शहर का विकास करेंगे : नगर निगम के स्पीकर वेंकटेश पांडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शहर के विकास के लिए जो भी प्रस्ताव आएंगे, उसके लिए पक्ष -विपक्ष व सहयोगी दल के लोगों का साथ लेकर शहर का विकास किया जाएगा. वहीं खरीद-फरोख्त और क्रॉस वोटिंग के आरोपों को लेकर नगर निगम स्पीकर ने कहा कि हम तो रामलला के दर्शन के लिए ओरछा गए थे. (BJP occupied chair of municipal speaker Rewa) (Rewa mayor allegations of horse trading)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.