रीवा। जिले में नौतपा के बीच अचानकर तेज बारिश के साथ तूफान ने तबाही मचा दी है. इस दौरान होल्डिंग गिरने से एक बाइक सवार युवक की दबकर घटना स्थल पर मौत हो गई. वहीं जिले में कई जगहों पर पेड़ गिरे, तो कहीं बिजली के खंभे, जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं. तेज बारिश और तूफान से रीवा के लोगों का भारी नुकसान हुआ है.
अचानक बदले मौसम के मिजाज की वजह से तेज बारिश के साथ आए आंधी-तूफान ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. इस तूफान के कारण कहीं पेड़ गिरे, तो कहीं बिजली के खंभे, जिससे काफी नुकसान भी हुआ. वहीं शहर के मुख्य बाजार शिल्पी प्लाजा में दुकान के ऊपर लगा एक भारी भरकम होल्डिंग गिर गया, जिसमें दबकर एक युवक की मौत हो गई है. मृतक युवक की पहचान कर ली गई है.
युवक देवेंद्र सिंह अपेक्स बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत है. घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी और युवक को अस्पताल पहुंचाया, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने तुरंत ही मामले की जांच शुरू कर दी.
इस दौरान होल्डिंग गिरने को लेकर कांग्रेसियों का विरोध भी देखने को मिला. कांग्रेस नेता विनोद शर्मा ने अवैध होर्डिंग के खिलाफ विरोध जताते हुए कहा कि शहर में तमाम स्थानों पर लगी अवैध होर्डिंगों को लेकर उन्होंने कई बार विरोध भी किया, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है. वही उन्होंने शहर के तमाम चौराहों और दुकानों के ऊपर लगी होर्डिंग को हटाने की मांग की है.