रीवा। दो दोस्तों के बीच लगी शर्त उनके लिए जानलेवा साबित हो गई. एक-एक बोतल शराब पीने की शर्त में एक दोस्त ने अपनी जान गंवा दी, जबकि दूसरा दोस्त गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. घटना सिटी कोतवाली के रीठी गांव की है.
एक-एक बोतल पीने की लगी थी शर्त
मनगवां थाने के राजाराम पुरवा निवासी बेटू पटेल और अमित पटेल सिटी कोतवाली के रीति गांव में पोल्ट्री फॉर्म चलाते थे. दोनों के बीच एक-एक बोतल शराब पीने की शर्त लगी थी और और जीतने वाले को 4 बोतल इनाम के तौर पर मिलने थे. बस फिर क्या था दोनों ने शराब पीना शुरू कर दिया. शराब ज्यादा पीते-पीते बेटू पटेल बेहोश होकर गिर गया. वहीं उसके साथी की हालात भी खराब हो गई.
दूसरे दोस्त का इलाज जारी
घटना की जानकारी उस समय हुई जब परिजन पोल्ट्री फॉर्म पहुंचे. जहां युवक को उठाने की कोशिश की गई, लेकिन वो नहीं उठा. बेटू पटेल की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर अवस्था में देर रात अमित पटेल उर्फ गोलू को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले की जांच कर शुरू कर दी है.