रीवा। एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म 'आर्टिकल 15' को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस फिल्म का विरोध ब्राह्मण समुदाय से लेकर करणी सेना तक रही है. एक तरफ कई संगठन इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं तो वहीं बहुजन समाज युवा संगठन फिल्म के पक्ष में उतर आए हैं. बहुजन समाज युवा संगठन ने लोगों को फिल्म दिखाने की मांग की है.
बहुजन समाज युवा संगठन का कहना है कि अत्याचार करने वालों वाली जातियों को अपने गिरेबान में झांकने का मौका मिलेगा. लोगों को फिल्म दिखाने के लिए आज युवा बहुजन युवा संगठन ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और फिल्म सिनेमाघरों में दिखाई जाने की मांग की. संगठन का कहना है कि अगर सिनेमाघरों में फ़िल्म नहीं दिखाई जाती है तो संगठन इसका विरोध उग्र रूप से विरोध करेंगे.