रीवा। कृषि महाविद्यालय के मौसम विज्ञान केंद्र में ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन बनाया जाएगा. जिससे किसानों को मौसम की सही जानकारी मिलेगी, साथ ही मौसम के अनुसार किसान खेती कर पाएंगे. ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन के लिए वैज्ञानिक संदीप शर्मा और ऑब्जर्वर मंजू शुक्ला की नियुक्ति कर दी गई है, जो किसानों को मौसम के संबंध में जानकारी देंगे.
ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन बनाने की योजना
कृषि महाविद्यालय में मौसम विज्ञान केंद्र में आगामी 2 महीने के अंतराल में ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन बनाने की योजना है. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली ने इस काम के लिए रीवा को चुना गया है. इस स्टेशन का सबसे अधिक फायदा किसानों को होगा, जिससे मौसम से संबंधित जानकारी सही समय पर मिल जाएगी और किसान मौसम के अनुसार अपनी खेती में बदलाव कर सकेंगे.
ये है ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन की खासियत
ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन की खासियत ये है कि फ्रेंड फ्रिक्वेंसी के माध्यम से मौसम में बदलाव की जानकारी पुणे स्थित राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र अपने आप ही पहुंचेगी. पुणे से मौसम की जानकारी मेल के माध्यम से रीवा भेजी जाएगी. इसके बाद रीवा में मौसम विज्ञान केंद्र में पदस्थ अधिकारियों द्वारा किसानों को बताया जाएगा.
ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन के लिए वैज्ञानिक संदीप शर्मा और ऑब्जर्वर मंजू शुक्ला की नियुक्त कर दी गई है. दोनों ही मिलकर किसानों को मौसम के संबंध में जानकारी देंगे, वहीं संबंधित स्टेशन पर भी नजर रखेंगे.