रीवा। जय स्तंभ चौक पर स्थित दो दुकानों में आज प्रशासनिक अमले के द्वारा कार्रवाई की गई है, जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी की जा रही थी. यहां प्रशासनिक टीम ने कार्रवाई के दौरान लगभग 165 सिलेंडर जब्त किए हैं.
जारी है कार्रवाई का सिलसिला
मिली जानकारी के अनुसार, सतना जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहे प्रदीप जैन के विंध्या ऑक्सीजन नाम से गोदाम संचालित किया जा रहा था. जिस समय गोदाम में छापामार कार्रवाई की गई उस समय तकरीबन 400 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त किये गए. इसके साथ ही प्रदीप जैन के रीवा स्थित विंध्या ऑक्सीजन के नाम से संचालित दूसरे फर्म पर प्रशासनिक टीम के द्वारा दबिश दी गई, जिसमें करीब 113 सिलेंडर जब्त हुए .हैं वहीं, एक अन्य संस्थान त्रिवेणी गैस एजेंसी पर भी कार्रवाई की गई है.
सतना के बाद रीवा में 165 ऑक्सीजन जब्त
दरअसल, यहां ऑक्सीजन सिलेंडर की लगातार ब्लैक मार्केटिंग की जा रही है, जिसके चलते आज प्रशासनिक अमले ने सतना जिले में ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रहे प्रदीप जैन गोदाम से तकरीबन 400 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त किए गए हैं. जिसके बाद रीवा के जयस्तंभ चौराहे में स्थित प्रदीप जैन के छोटे भाई विनीत जैन के विंध्या ऑक्सीजन के नाम से संचालित दुकान पर प्रशासनिक टीम के साथ पुलिस ने दबिश दी. यहां से करीब 113 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त किए गए.
निजी गोदाम से 400 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त, NSA के तहत हो सकती है कार्रवाई
प्रशानिक व पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
बताया जा रहा है कि, सतना जिले में प्रदीप जैन की दुकान में हुई कार्रवाई के बाद प्रशासनिक टीम ने रीवा स्थित ठिकाने पर कार्रवाई की, जहां से ऑक्सीजन की कालाबाजारी हो रही थी. छापेमारी के दौरान यहां से 113 ऑक्सीजन सिलेंडर की जब्ती की गई है.
दो दुकानों पर हुई कार्रवाई
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा लगातार कालाबाजारी को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस महामारी के दौर में भी कालाबाजारी करने वालों की लूट लगातार जारी है, जिसकी वजह से अब प्रशासनिक अमले ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए कार्रवाई की. जिसके तहत आज दो दुकानों पर तकरीबन 165 सिलेंडर जब्त किए गए हैं.