रीवा। दुनिया की इकलौती व्हाइट टाइगर सफारी में एक टाइगर की मौत हो गई है. ये बाघिन पिछले एक महीने से बीमार चल रही थी और दोनों किडनी खराब हो जाने से उसकी मौत हो गई. जू अथॉरटी ने ऐतिहात के तौर पर कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिए हैं. मुकुंदपुर में लॉकडाउन के बाद से ही एलो टाइगर दुर्गा बीमार थी. डॉक्टर बीमारी समझ पाते इससे पहले ही उसकी दोनों किडनी फेल हो गई और उसकी मौत हो गई.
स्वस्थ्य परीक्षण में दुर्गा में सर्दी, खासी, बुखार के लक्षण नहीं थे. इसके बाबजूद जू अथॉरिटी के निर्देश के बाद कोरोना की जांच के लिए सैम्पल भेजे गए है ताकि मौत की वजह का पता लगाया जा सके. जू डायरेक्टर संजय रायखेड़ा ने बताया कि इस बाघिन की उम्र 7 साल थी और इसे औरंगाबाद जू से लाया गया था.