रीवा। जिले के शाहपुर थाना के गंनिगवा गांव में सहायक ग्रेड-3 के शिक्षक के घर पर शुक्रवार सुबह ईओडब्ल्यू ने छापामार कार्रवाई की. जिसमें शिक्षक के घर से करीब 5 करोड़ रुपए की संपत्ति बरामद की है. इतनी बड़ी अचूक संपत्ति मिलने के बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने अन्य और भी जरूरी दस्तावेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है. अभी कार्रवाई जारी है. आरोपी शिक्षक की और भी बेनामी संपत्ति के उजागर होने की संभावना जताई जा रही है.
दरअसल लंबे समय से गनीगवा के हाई स्कूल में पदस्थ महेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ ईओडब्ल्यू की टीम को शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद ईओडल्ब्यू ने रविवार को सुबह पांच बजे कार्रवाई करते हुए महेंद्र प्रताप सिंह के घर में दबिश दी है. इस दौरान कई दस्तावेज खंगाले गए. जिसमें 5 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति बरामद हुई. ईओडब्ल्यू को तीन ट्रैक्टर, दो जेसीबी मशीन, तीन लग्जरी गाड़ियों सहित एक निजी विद्यालय और तकरीबन 22 स्थानों पर जमीन के कागज भी हाथ लगे हैं. साथ ही बता दें कि शाहपुर थाना चौकी में महेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ मारपीट के भी कई मामले दर्ज हैं.