रीवा। लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे सैकड़ों लोगों को रीवा लाया गया है. तमाम मुश्किलों और परेशानियों से लड़ते हुए आज जब ये मजदूर अपने गृह जिले पहुंचे तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. लोगों ने भगवान का आभार जताकर अपनी खुशी का इजहार किया.
बता दें कि इन सभी मजदूरों का रीवा के मार्तंड स्कूल के मैदान में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और फिर वहां से इन सभी लोगों को इनके तहसीलों के लिए रवाना किया गया है. दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों में काफी संख्या में महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे शामिल थे, जिनके चेहरों पर लॉकडाउन की परेशानियां साफ देखने को मिल रही थीं.