रीवा। जिले की चाकघाट थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली सीमेंट ले जाते हुए एक ट्रक को गिरफ्तार है. जिसमें नामी कंपनियों के नाम से तकरीबन 500 बोरी नकली सीमेंट बरामद हुई है. वहीं मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.
रीवा जिले में अब एक बार फिर सीमेंट की कालाबाजारी करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है, और जिले की चाकघाट थाना क्षेत्र की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नामी कंपनियों के नाम से सीमेंट ले जाते हुए एक ट्रक को पकड़ा है. जिसमें तकरीबन 500 बोरी नकली सीमेंट बरामद हुई है.
रीवा जिले में नकली सीमेंट का कारोबार काफी तेजी से चल रहा है. बीते दिनों सोहागी पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए 400 बोरी नकली सीमेंट बरामद की थी और अब एक बार फिर जिले की चाकघाट थाना पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 500 बोरी नकली सीमेंट सहित ट्रक बरामद किया है.