ETV Bharat / state

खजाने की खोज में खोद डाला 400 साल पुराना शिवलिंग, गुस्से में ग्रामीण

author img

By

Published : Sep 10, 2019, 7:05 PM IST

अमरपाटन थाना क्षेत्र के कुल्लुहा गांव में एक तांत्रिक के बहकावे में आने से खजाने के लालच में किसी ने शिवलिंग को ही तोड़ दिया, जिससे गांव वाले नाराज हैं.

खजाने की लालच में खोद डाला शिवलिंग

रीवा। जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर रीवा-सतना मार्ग पर बसे कुल्लुहा गांव में तांत्रिक की बात में आकर किसी अज्ञात ने शिवलिंग को तोड़ दिया. ये शिवलिंग पिछले 400 सालों से गांव में स्थापित थी, जिसके नीचे खजाना छिपे होने की बात किसी अज्ञात को किसी तांत्रिक ने बताई थी, जिसके बाद खजाने की लालच में उसने शिवलिंग को ही छिन्न-भिन्न कर दिया.

खजाने की लालच में खोद डाला शिवलिंग

अमरपाटन थाना क्षेत्र के कुल्लूहा गांव निवासी किसान के यहां बीते कई दिनों से उसके घर के लोग स्वास्थ्य से परेशान थे, जिसके बाद उन्होंने तांत्रिक से झाड़-फूंक कराया था, लोगों ने बताया कि इसके बाद तांत्रिक ने उनके जमीन में स्थापित शिवलिंग के नीचे खजाना होने की बात कही और कहा कि पूजा-पाठ कराने के बाद घर के लोग स्वस्थ हो जाएंगे. तांत्रिक के झांसे में आकर किसान पूजा पाठ कराने में जुट गया. कुछ दिन बीत जाने के बाद अज्ञात लोगों ने खजाने के लालच में शिवलिंग को ही तोड़ डाला.

गांव के लोगों ने तांत्रिक और उनके साथियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है. उसके नीचे अगर कोई खजाना था तो उसे चुरा लिया गया है. इसके बाद गांव के लोग और सरपंच ने पुलिस से शिकायत की गयी, पुलिस ने अंधविश्वास बताते हुए घटनास्थल का मुआयना भी किया, लेकिन किसी प्रकार का ठोस सबूत हाथ नहीं लगने से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

रीवा। जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर रीवा-सतना मार्ग पर बसे कुल्लुहा गांव में तांत्रिक की बात में आकर किसी अज्ञात ने शिवलिंग को तोड़ दिया. ये शिवलिंग पिछले 400 सालों से गांव में स्थापित थी, जिसके नीचे खजाना छिपे होने की बात किसी अज्ञात को किसी तांत्रिक ने बताई थी, जिसके बाद खजाने की लालच में उसने शिवलिंग को ही छिन्न-भिन्न कर दिया.

खजाने की लालच में खोद डाला शिवलिंग

अमरपाटन थाना क्षेत्र के कुल्लूहा गांव निवासी किसान के यहां बीते कई दिनों से उसके घर के लोग स्वास्थ्य से परेशान थे, जिसके बाद उन्होंने तांत्रिक से झाड़-फूंक कराया था, लोगों ने बताया कि इसके बाद तांत्रिक ने उनके जमीन में स्थापित शिवलिंग के नीचे खजाना होने की बात कही और कहा कि पूजा-पाठ कराने के बाद घर के लोग स्वस्थ हो जाएंगे. तांत्रिक के झांसे में आकर किसान पूजा पाठ कराने में जुट गया. कुछ दिन बीत जाने के बाद अज्ञात लोगों ने खजाने के लालच में शिवलिंग को ही तोड़ डाला.

गांव के लोगों ने तांत्रिक और उनके साथियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है. उसके नीचे अगर कोई खजाना था तो उसे चुरा लिया गया है. इसके बाद गांव के लोग और सरपंच ने पुलिस से शिकायत की गयी, पुलिस ने अंधविश्वास बताते हुए घटनास्थल का मुआयना भी किया, लेकिन किसी प्रकार का ठोस सबूत हाथ नहीं लगने से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

Intro:आस्था या अंधविश्वास जी हां रीवा जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर रीवा सतना मार्ग के बीच ग्राम कुल्लुहा में लोगों की आस्था के साथ छेड़छाड़ करने जैसा अंधविश्वास का मामला सामने आया है जहां पिछले 400 सालों से गांव में स्थापित शिवलिंग के नीचे खजाना छुपे होने और उसके बाद उस स्थान को छिन्न-भिन्न कर देने जैसी बात कही जा रही है..
Body:अमरपाटन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुल्लूहा में तांत्रिक की बातों में पढ़कर गांव में स्थापित पिछले 400 साल पुरानी पौराणिक शिवलिंग के नीचे खजाना छुपे होने बात कही जा रही थी, दरअसल यह स्थान गांव मैं ही निवास कर रहे किसान के जमीन में था बीते कई दिनों से उसके घर के लोग स्वास्थ्य से परेशान थे जिसके बाद उन्होंने तांत्रिक से झाड़-फूंक कर इलाज कराने पहुंचे।

लोगों ने बताया कि इसके बाद तांत्रिक के द्वारा उनके जमीन में स्थापित इस शिवलिंग की प्रतिमा के नीचे खजाना गड़े होने की बात कही और साथ ही कहा कि इसका पूजा पाठ कराने के बाद ही घर के लोग स्वस्थ हो जाएंगे तांत्रिक के झांसे में पढ़ने के बाद लोग पूछेगा की पूजा पाठ कराने में जुट गए जिसके बाद कुछ दिन बीत जाने के बाद अज्ञात लोगों के द्वारा उस जगह को छिन्न-भिन्न कर कर दिया गया।

लोगों ने तांत्रिक और उनके लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है और यदि उसके नीचे अगर कोई खजाना था तो उसे चुरा भी लिया गया है।मामले के बाद गांव के लोग और सरपंच ने पुलिस में शिकायत की ।

जब इस पूरे मामले को लेकर पुलिस से बात की गई तो पुलिस ने इस बात को अंधविश्वास कहते हुए नकार दिया और कहा कि उनके द्वारा घटनास्थल का मुआयना भी किया गया लेकिन किसी प्रकार का ठोस प्रमाण नहीं मिलने के कारण उस पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। साथ ही पुलिस ने कहा कि तांत्रिक से भी पूछताछ जारी है और गांव वालों से भी इस मामले को लेकर बात की गई है। अगर उस स्थान पर किसी प्रकार की चोरी हुई है की जांच की जाएगी।

Conclusion:भले ही मामला किसी प्रकार का हो लेकिन वर्षों पुराने शिवलिंग और पुरातत्व की चीजों और लोगों की भावनाओं के साथ छेड़छाड़ करना बेहद निंदनीय है, अब देखने वाली बात यह होगी इस पूरे घटनाक्रम में कितनी सच्चाई है और क्या वाकई उस स्थान को छिन्न-भिन्न कर देना किस हद तक सही है यह एक सोचने का विषय है।

बाइट- ग्रामीण।
बाइट- ग्रामीण ।
बाइट- सरपंच।
बाइट- आर पी वर्मा,एएसआई ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.