रीवा। जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर रीवा-सतना मार्ग पर बसे कुल्लुहा गांव में तांत्रिक की बात में आकर किसी अज्ञात ने शिवलिंग को तोड़ दिया. ये शिवलिंग पिछले 400 सालों से गांव में स्थापित थी, जिसके नीचे खजाना छिपे होने की बात किसी अज्ञात को किसी तांत्रिक ने बताई थी, जिसके बाद खजाने की लालच में उसने शिवलिंग को ही छिन्न-भिन्न कर दिया.
अमरपाटन थाना क्षेत्र के कुल्लूहा गांव निवासी किसान के यहां बीते कई दिनों से उसके घर के लोग स्वास्थ्य से परेशान थे, जिसके बाद उन्होंने तांत्रिक से झाड़-फूंक कराया था, लोगों ने बताया कि इसके बाद तांत्रिक ने उनके जमीन में स्थापित शिवलिंग के नीचे खजाना होने की बात कही और कहा कि पूजा-पाठ कराने के बाद घर के लोग स्वस्थ हो जाएंगे. तांत्रिक के झांसे में आकर किसान पूजा पाठ कराने में जुट गया. कुछ दिन बीत जाने के बाद अज्ञात लोगों ने खजाने के लालच में शिवलिंग को ही तोड़ डाला.
गांव के लोगों ने तांत्रिक और उनके साथियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है. उसके नीचे अगर कोई खजाना था तो उसे चुरा लिया गया है. इसके बाद गांव के लोग और सरपंच ने पुलिस से शिकायत की गयी, पुलिस ने अंधविश्वास बताते हुए घटनास्थल का मुआयना भी किया, लेकिन किसी प्रकार का ठोस सबूत हाथ नहीं लगने से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.