रतलाम : जिले के बाजना क्षेत्र के एक परिवार में शादी की शहनाईयां थमीं भी नहीं थी कि सारी खुशियां मातम में बदल गईं. शादी के चार दिन बाद ही दूल्हे ने और उसकी चचेरी बहन ने आत्महत्या कर ली. दो सदस्यों के एक साथ सुसाइड कर लेने से चारेल परिवार सदमे में है. हर किसी के मन में यही सवाल है कि आखिर दूल्हे ने शादी के 4 दिन बाद क्यों मौत को गले लगा लिया?
पहले चचेरी बहन फिर दूल्हे ने की आत्महत्या
बाजना थाना प्रभारी प्रेमलता खत्री ने बताया कि 21 वर्षीय राजपाल चारेल की चार दिन पहले ही शादी हुई थी. शुक्रवार के दिन पहले उसकी चचेरी बहन रीता ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली. वहीं कुछ देर बाद दूल्हे राजपाल ने घर के बाहर जाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
घर पर चल रहा था जश्न, फिर छाया मातम
पुलिस के मुताबिक मामला बाजना के जानकरा गांव का है. शुक्रवार सुबह चारेल परिवार में जश्न का माहौल ही चल रहा था कि इसी दौरान 15 साल की रीता ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. परिजनों को जैसे ही जानकारी लगी तो वे सभी उसे उपचार के लिए बामनिया लेकर गए लेकिन उसकी रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. परिजन घर वापस पहुंचते इसके पहले दूल्हे राजपाल ने भी खेत के पास जाकर आत्महत्या कर ली.
दोनों ने क्यों की एकसाथ आत्महत्या?
राजपाल की शादी के ठीक बाद उसके और उसकी चचेरी बहन द्वारा आत्महत्या किए जाने से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. पर अबतक दोनों के इस आत्मघाती कदम के पीछे की वजह सामने नहीं आई है. बाजना थाना प्रभारी प्रेमलता खत्री ने बताया, '' अब तक आत्महत्या का कारण सामने नहीं आया है और कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. परिजनों के बयान दर्ज कर दोहरे आत्महत्या कांड की जांच की जा रही है.''
यह भी पढ़ें -