रीवा। जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेहरा गांव में किसी अज्ञात व्यक्ति ने 2 साल की मासूम बच्ची की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को कमरे के अंदर भूसे के बीच में छिपा दिया गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के दौरान बच्ची के गले पर निशान थे.
पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है. 2 साल की बच्ची की हत्या के पीछे आखिर क्या कारण था ये परिजनों के भी समझ में नहीं आ रहा है.