रतलाम। प्रसिद्ध कथा वाचक मुरारी बापू के एक वायरल हो रहे वीडियो को लेकर रतलाम में यादव समाज के लोगों ने एसपी से शिकायत कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. यादव समाज ने मुरारी बापू द्वारा भगवान श्री कृष्ण और बलराम के बारे में कथा के दौरान अशोभनीय टिप्पणी पर रोष जताते हुए मुरारी बापू पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
दरअसल, देश के प्रमुख कथावाचकों में से एक मुरारी बापू का एक कथा वाचन करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो भगवान श्री कृष्ण, बलराम, राधा और द्रोपदी पर विवादास्पद टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं. वीडियो के सामने आते ही देशभर के कई शहरों में मुरारी बापू का विरोध किया जा रहा है.
मोरारी बापू के वायरल वीडियो के मामले में मध्यप्रदेश के उज्जैन और रतलाम में यादव समाज के लोगों ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने की शिकायत पुलिस प्रशासन से की है. रतलाम में यादव समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रसिद्ध कथा वाचक मोरारी बापू पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में एफआइआर दर्ज करने की मांग की है. रतलाम में श्री यादव अहीर समाज द्वारा सीएसपी को ज्ञापन सौंपा गया है.
बहरहाल, यादव समाज ने ज्ञापन के साथ मुरारी बापू की आपत्तिजनक टिप्पणी से संबंधित सीडी भी पुलिस प्रशासन को सौंपी है.