रतलाम। कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान एक महिला का दर्द छलक पड़ा. जब नगर निगम और जनसुनवाई के चक्कर काटकर थक चुकी महिला ने जनसुनवाई करने वाले अधिकारियों पर अपनी भड़ास निकाल दी और अधिकारियों की क्लास लगा दी.
महिला अपने घर के सामने 13 फीट चौड़ी रोड़ बनाए जाने की मांग को लेकर लगातार जनसुनवाई के चक्कर काट रही थी. जहां अधिकारियों पर महिला का गुस्सा फूट पड़ा और महिला ने अधिकारियों की क्लास लगा दी. हालांकि इस स्थिति के लिए जिम्मेदार नगर निगम के अफसर पूरे घटनाक्रम को देखते रहे, लेकिन अंत तक महिला की समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका.