रतलाम। जिले के बड़ायला माताजी गांव में सुबह के समय एक जंगली जानवर ने दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया, जिसमें दोनों ग्रामीण घायल हो गए. हमले के बाद जंगली जानवर एक कच्चे घर में घुस गया, जहां ग्रामीणों ने उसे जाली से घेरकर बंद कर दिया. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जावरा अस्पताल भेजा गया है. जंगली जानवर को पकड़ने के लिए उज्जैन और इंदौर से फॉरेस्ट की स्पेशलिस्ट टीमों को बुलाया गया है.
ग्रामीणों का कहना है कि जंगली जानवर 'शेर या तेंदुए' जैसा दिखाई दे रहा था. फारेस्ट के अधिकारियों ने गांव में तेंदुआ होने की संभावना जताई है. घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिले के कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे और लोगों की भीड़ को हटवाया.
उज्जैन और इंदौर की स्पेशलिस्ट टीम के आने के बाद ही जंगली जानवर को कच्चे मकान से बाहर निकालने की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.