रतलाम। आलोट नगर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले पटवारी विजय मुनिया को सोमवार को उज्जैन की लोकायुक्त टीम ने 2 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. अरवलिया भांबा गांव निवासी शिकायतकर्ता किसान नेपाल सिंह पिछले कई दिनों से पटवारी के पास अपनी पावती लेने के लिए जा रहा था, लेकिन पटवारी पावती के नाम पर लगातार पैसों की मांग कर रहा था. पीड़ित एक पैर से जख्मी होने के बावजूद प्रतिदिन पटवारी के यहां पहुंचकर पावती की मांग कर रहा था.
पटवारी द्वारा बगैर पैसे लिए पावती नहीं देने की जिद के बाद किसान ने लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन को अपनी व्यथा सुनाते हुए कार्रवाई की मांग की थी. किसान की शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
लोकायुक्त टीम ने हल्का नंबर 9 के पटवारी विजय सिंह मुनिया को किसान की पावती बनाने के लिए 2 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है. शिकायत के आधार पर व्यूह रचना की गई, जिसके बाद पटवारी के बताए गए दिन और समय के अनुसार लोकायुक्त टीम ने 500 रुपए के चार नोट फरियादी के द्वारा पटवारी के समक्ष देने पहुंचा और उसी समय टीम ने पटवारी को दबोचा लिया. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा सात के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है.