पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के अजयगढ़ जनपद के अंतर्गत आने वाले खोरा ग्राम पंचायत में विराट इनामी दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस दंगल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के बांदा, महोबा, चित्रकूट और मध्य प्रदेश के छतरपुर, पन्ना सहित अनके जिलों के पहलवानों ने भाग लिया. साथ ही अपने-अपने दावपेज दिखाए. बता दें कि प्रति वर्ष ठाकुर बाबा की तलैया में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर विराट इनामी दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है.
50 से अधिक पहलवानों ने दिखाए दांव पेंच
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम पंचायत खोरा के ठाकुर बाबा की तलैया में कार्तिक पूर्णिमा के दूसरे दिन 16 नवंबर को विराट इनामी दंगल प्रतियोगता का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के आधा सैकड़ा से अधिक नामी ग्रामी पहलवानों ने भाग लिया. इस दंगल प्रतियोगित में कई पहलवानों के बीच शानदार मुकाबले हुए, जिन्हें देखने के लिए दूरदराज से लोगों की भारी भीड़ उमड़ी.
पहलवानों के बीच हुए शानदार मुकाबले
ग्राम पंचायत खोरा में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन सरपंच के द्वारा कराया गया था. इस प्रतियोगिता में कुश्तियों का आनंद लेने के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीण के साथ क्षेत्र के गणमान्य लोग आए. दंगल प्रतियोगिता के दौरान कुश्ती और खेल प्रेमी दर्शक दोपहर से शाम तक पहलवानों का तालियों की गड़गड़ाहट के साथ हौसला बढ़ाते रहे. वहीं पहलवानों ने भी अपने एक से बढ़कर एक दांव पेंच दिखाए.
यहां पढ़ें...
- एमपी यूपी के पहलवानों ने ठोकी ताल, धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक कुश्ती दंगल
- बागेश्वर के उत्तरायणी मेले में जुटे देशभर के पहलवान, सरयू किनारे आजमाए दांव, नेपाली रेसलर ने चौंकाया
पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने की घोषणा
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने भी कार्यक्रम में शिरकत की. वे पहलवानों के दांव-पेंच देखकर काफी खुश हुए. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम प्रांगण में सीढ़ी नुमा स्टेडियम निर्माण कराए जाने की घोषणा की. बता दें कि ग्राम खोरा में इनामी दंगल का आयोजन हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के दूसरे दिन होता है. प्राचीन काल की इस परंपरा को स्थानीय लोग व जनप्रतिनिधि जीवित रखे हुए हैं.