ETV Bharat / state

रेस्क्यू के बाद तेंदुआ शावक की मौत, शरीर पर चोट के निशान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी मौत का राज - BARWANI LEOPARD DIES AFTER RESCUE

बड़वानी में रेस्क्यू किए गए तेंदुए के शावक की मौत हो गई. उसके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. शनिवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा.

BARWANI LEOPARD DIES AFTER RESCUE
बड़वानी में तेंदुआ शावक की मौत (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 22, 2025, 6:28 AM IST

Updated : Feb 22, 2025, 6:51 AM IST

बड़वानी: वन परिक्षेत्र बड़वानी के लोनसरा गांव में केले के खेत में करीब डेढ़ वर्षीय तेंदुआ देखा गया था. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान करीब एक घंटे का रेस्क्यू कर तेंदुए के शावक को केले के खेत से बाहर निकाला गया. रेस्क्यू के कुछ देर बात तेंदुए की मौत हो गई. वेटरनरी डॉक्टर ने तेंदुए का परीक्षण किया. इसके बाद तेंदुए के शव को बड़वानी फॉरेस्ट इको सेंटर लाया गया. जहां उसके शव को अभी रखा गया है. शनिवार सुबह तेंदुए का पोस्टमार्टम किया जाएगा।.

केले के खेत में दिखाई दिया था तेंदुआ

रेस्क्यू के बाद तेंदुआ शावक की मौत (ETV Bharat)
वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वन परिक्षेत्र बड़वानी के ग्राम लोनसरा में किसान दिनेश चौधरी के केले के खेत में तेंदुआ शावक दिखाई दिया था. तेंदुआ घायल अवस्था में था. शुक्रवार शाम को सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. करीब 1 घंटे मशक्कत के बाद तेंदुए को केले के खेत में जाल बिछा कर रेस्क्यू कर बाहर निकल गया. तेंदुए के शरीर पर घाव के निशान मिले हैं. आशंका है कि आपसी संघर्ष में उसकी मौत हुई है. वन विभाग का मानना है कि तेंदुआ किसी दूसरे क्षेत्र से यहां आया होगा.
barwani Leopard dies after rescue
तेंदुए के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं (ETV Bharat)

पोस्टमार्टम के बाद खुलेगा मौत का राज
वन विभाग के अनुसार नर तेंदुए की आयु करीब डेढ़ वर्ष है. उसके बाद वेटरनरी डॉक्टर महेंद्र बघेल और उनकी टीम ने मृत तेंदुए का चेकअप किया. वेटरनरी सर्जन ने बताया कि, ''केले के खेत से तेंदुए का रेस्क्यू किया गया था. तब तेंदुआ जिंदा था, बाद में उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा कि तेंदुए की मौत का असली कारण क्या रहा.''

बड़वानी: वन परिक्षेत्र बड़वानी के लोनसरा गांव में केले के खेत में करीब डेढ़ वर्षीय तेंदुआ देखा गया था. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान करीब एक घंटे का रेस्क्यू कर तेंदुए के शावक को केले के खेत से बाहर निकाला गया. रेस्क्यू के कुछ देर बात तेंदुए की मौत हो गई. वेटरनरी डॉक्टर ने तेंदुए का परीक्षण किया. इसके बाद तेंदुए के शव को बड़वानी फॉरेस्ट इको सेंटर लाया गया. जहां उसके शव को अभी रखा गया है. शनिवार सुबह तेंदुए का पोस्टमार्टम किया जाएगा।.

केले के खेत में दिखाई दिया था तेंदुआ

रेस्क्यू के बाद तेंदुआ शावक की मौत (ETV Bharat)
वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वन परिक्षेत्र बड़वानी के ग्राम लोनसरा में किसान दिनेश चौधरी के केले के खेत में तेंदुआ शावक दिखाई दिया था. तेंदुआ घायल अवस्था में था. शुक्रवार शाम को सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. करीब 1 घंटे मशक्कत के बाद तेंदुए को केले के खेत में जाल बिछा कर रेस्क्यू कर बाहर निकल गया. तेंदुए के शरीर पर घाव के निशान मिले हैं. आशंका है कि आपसी संघर्ष में उसकी मौत हुई है. वन विभाग का मानना है कि तेंदुआ किसी दूसरे क्षेत्र से यहां आया होगा.
barwani Leopard dies after rescue
तेंदुए के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं (ETV Bharat)

पोस्टमार्टम के बाद खुलेगा मौत का राज
वन विभाग के अनुसार नर तेंदुए की आयु करीब डेढ़ वर्ष है. उसके बाद वेटरनरी डॉक्टर महेंद्र बघेल और उनकी टीम ने मृत तेंदुए का चेकअप किया. वेटरनरी सर्जन ने बताया कि, ''केले के खेत से तेंदुए का रेस्क्यू किया गया था. तब तेंदुआ जिंदा था, बाद में उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा कि तेंदुए की मौत का असली कारण क्या रहा.''

Last Updated : Feb 22, 2025, 6:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.