बड़वानी: घर से स्कूल तक की आवजाही के लिए कक्षा 9वीं के स्कूली बच्चों को निशुल्क साइिकल वितरण का इंतजार अभी भी है. सत्र शुरू होकर आधा बीतने के बाद भी अब तक वितरण नहीं किया गया है. इसे लेकर विधायक राजन मंडलोई ने इंद्रजीत छात्रावास पहुंचकर धूल खा रही साइकिलों को देखा और उनकी गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े किए. हालांकि, साइकिल कंपनी के कर्मचारी विकासखंड स्तर पर साइकिलों के पार्टस जोड़कर तैयार करने में जुटे हुए हैं. वहीं, जिला मुख्यालय पर सैकड़ों साइकिलें कुछ दिन से तैयार होकर वितरण का इंतजार कर रही हैं.
नहीं किया जा रहा साइकिलों का वितरण
विधायक राजन मंडलोई ने बताया, '' जिला मुख्यालय पर इंद्रजीत छात्रावास परिसर में सैकड़ों साइकिलें तैयार होकर धूल खा रही हैं. इन साइकिलों का बीआरसी कार्यालयों के माध्यम से स्कूलों में वितरण होना है. हालांकि, वितरण को लेकर अब तक कोई हलचल नहीं दिख रही है. ये शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही है, जिन छात्र-छात्राओं को साइकिल मिलना है. उन्हें अभी तक साइकिल नही मिली. सत्र अंतिम दौर में आ गया है. मगर शिक्षा विभाग द्वारा अभी तक साइकिल वितरण नहीं किया गया.''
बड़े बच्चों को दी जाएगी छोटे बच्चों की साइकिल?
कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाते हुए आगे कहा, '' साइकिलों का साइज काफी छोटा है. जैसे कोई प्राइमरी का बच्चा है, उसकी साइकिल कक्षा 9वीं के बच्चे को दी जाएगी. छोटे-छोटे बच्चों को जो साइकिल दी जाती है, उस हिसाब से साइकिल बनाई गई है. ऐसा लग रहा है कि बड़े स्तर पर घोटाला किया गया है. इसकी जांच होना चाहिए.''
4626 विद्यार्थियों को मिलेंगी साइकिलें
जिला शिक्षा अधिकारी शिला चौहान ने बताया, '' शिक्षा विभाग ने इस सत्र में कक्षा 9 के 4626 विद्यार्थियों का चयन कर सूची तैयार की थी, जिसके आधार पर साइकिल कंपनी द्वारा लुधियाना से साइकिलों के पार्ट्स लाकर जिले के विकासखंड स्तर पर तैयार की जा रही हैं. कंपनी वालों ने अभी साइकिल हमें हैंडओवर नहीं की है. कंपनी ने अभी पूरी साइकिलें कंप्लीट नहीं की हैं. कंपनी हमें पूरी साइकिल कंप्लीट करके हैंडओवर करेगी, उसके बाद ही साइकिलों का वितरण होगा. जिले के 7 विकासखंड में कुल 4626 विद्यार्थियों को साइकिल वितरण होना है. इसमें छात्रों की संख्या 2456 और छात्राओं की संख्या 2170 है. प्रत्येक साइकिल का मूल्य 3800 रुपए है.''
- बड़वानी जिले में स्कूल स्टूडेंट्स करेंगे साइकिल की सवारी, जानिए क्या हैं पात्रता की शर्तें
- मध्य प्रदेश में छात्राओं को मिलेगी मुफ्त साइकिल, कक्षा 6 से 9वीं के स्टूडेंट्स को मोहन यादव का तोहफा
साइकिल के लिए कक्षा9 वीं के पात्र विद्यार्थी
विकासखंड | छात्र | छात्रा | कुल |
बड़वानी | 382 | 293 | 675 |
निवाली | 213 | 161 | 374 |
पानसेमल | 384 | 368 | 752 |
पाटी | 143 | 61 | 204 |
राजपुर | 431 | 465 | 896 |
सेंधवा | 571 | 441 | 1012 |
ठीकरी | 332 | 381 | 713 |